कैसा भी दर्द या तकलीफ क्यों न हो बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है और आजकल दांतों में दर्द की समस्या तो बहुत ही आम हो गयी है। लोग आये दिन दांतों में तकलीफ या कीड़ा लगा होने के कारण डेंटिस्ट के पास ही चक्कर लगाते रहते हैं और दांतों का इलाज है भी बहुत महंगा जिसको हर कोई नहीं करवा पाता। तो आइये हम आपको बताएंगे एक ऐसा सरल उपाए जिसमें मात्र 2 या 3 रुपए में ही आप अपने दर्द से छुटकारा पा लेंगे।
दांतों का स्वस्थ होना है ज़रूरी
हम सभी खाने के लिए दांतों का इस्तेमाल करते हैं और इसके साथ ही हमारी सुंदरता में भी हमारे दांत बहुत ही एहम भूमिका निभाते हैं। अगर हमारे दांत स्वस्थ नहीं होंगे तो न तो हम अच्छे से मुस्कुरा पाएंगे और न ही कुछ खा पाएंगे। अब कुछ भी खाने के लिए उसको अच्छे से चबाना बेहद ज़रूरी है और चबाने के लिए दांतों का ठीक हालत में होना बहुत ज़रूरी है।
हम नहीं करते देखभाल
आजकल हम सभी अपने कामों में इतना व्यस्त हो गए हैं की हमारे पास अपने दांतों को स्वस्थ रखने का समय नहीं है। हम न तो सोते हुए ब्रश करते हैं और न ही कुछ मीठा खा कर हम ब्रश करते हैं। हमें ब्रश करना मुसीबत लगती है और इसी कारण से ही हमारे दांत ख़राब हो जाते हैं और उनमें कीड़ा लग जाता है जिस से हमें भारी दर्द होने लगता है। धीरे धीरे हमें खाने में तकलीफ होने लगती है और दर्द भी बढ़ने लगता है।
इस इलाज से खत्म होगा सारा दर्द
आजकल डेंटिस्ट की फीस बहुत ज़्यादा है लेकिन अगर आप इस देसी उपाए का इस्तेमाल करेंगे तो बस कुछ ही मिंटो में दांत के कीड़े से और दर्द से मुक्ति पा लेंगे। इस इलाज को करने के लिए आपको एक चुटकी चुने की ज़रुरत पड़ती हैं, आप ये चुना किसी भी पान वाले से ले सकते हैं और एक चुटकी चुने के साथ साथ आपको फिटकरी की ज़रुरत पड़ती है और ये फिटकरी भी आपको किसी भी करयाने की दूकान या पान वाले से आसानी से मिल जाती है। आपने फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लेना है और सिर्फ एक चुटकी का इस्तेमाल करना है।
किसी भी एक बर्तन में एक एक चुटकी चुना और फिटकरी में पानी की बूंदे मिलाकर उसको पेस्ट बना लें और उस पेस्ट को उस दांत पर लगाए जहाँ पर कीड़ा लगा है। एक बात का ध्यान रखें की आप पुरे दांत या जाड को अच्छे से इस पेस्ट से कवर कर लें और थोड़ी देर के लिए मुँह खोल कर रखें जिससे की पेस्ट दांत पर से हिले नहीं। फिर 2 या 3 मिनट के बाद खुद ही कीड़ा आपके मुँह से लार के रूप में निकल जायेगा। अगर एक बार में पूरी तरह से कीड़ा ना निकले तो आप इसी को दूसरी बार अवश्य करें जिससे आपका दांत पुरे तरीके से साफ़ हो जायेगा और आप पाएंगे सुन्दर और स्वस्थ दांत।