कैसा है भारत के सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी का घर , जाने

मुकेश अंबानी का नाम आपने न सुना हो, ऐसा तो हो नहीं सकता | पर शायद आपको यह न पता हो कि पिछले दस वर्षों से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में ये सबसे ऊपर रहे हैं | आपकी जानकारी के लिए, मुकेश अंबानी एक भारतीय व्यवसायी हैं जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और कुल 40 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं | 2016 फोर्ब्स ने इन्हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में 37नंबर पर रखा और इस सूची में आनेवाले वो एकमात्र भारतीय व्यवसायी हैं | जैसा शक्तिशाली इनका व्यक्तित्व है वैसा ही अद्भुत है इनका घर | आइये, जानिए |
Mukesh-Ambani.jpg

दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं मुकेश अंबानी – मुकेश अंबानी जिस घर में रहते हैं वह भारत की  ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी निजी संपत्ति है | इसकी कुल लागत मूल्य 1 अरब से ऊपर है | मुंबई के अति पोश इलाके, अल्टामाउंट स्ट्रीट, पर स्थित इनके घर का नाम है , अन्तिलिया | इसका निर्माण शिकागो की आर्किटेक्चर कंपनी ने 2010 में पूर्ण किया |

घर नहीं, यह है शानदार महल  –  अन्तिलिया जिस तरह की ईमारत है, उस हिसाब से इसे बस घर कहना मुनासिब नहीं है | 40000 स्क्वायर फीट में फैला और शानदार आंतरिक साजो-सज्जा वाला यह बहुमंजिली ईमारत आज के समय का अति भव्य महल है |

5-34.jpg

इसकी भव्यता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस ईमारत में 27 मंजिल है पर अगर इसके सामान 568 फीट ऊँची कोई और ईमारत होती तो उसमे करीब 60 मंजिल होती ! घर के अन्दर सब इतना सुन्दर है कि आँखे चौंधिया जाती हैं |


600 से अधिक लोग काम करते हैं घर में – वैसे तो किसीके घर में काम करनेवाले को नौकर कहा जाता है, पर मुकेश अंबानी के घर में काम करना किसी कंपनी में काम करने जैसा है | इनके परिवार की सेवा के लिए, 600 से अधिक लोग यहाँ काम करते हैं और ये सब आम नौकरों की तरह अनपढ़ नहीं बल्कि पढ़े लिखे होते हैं |

24.jpg

कैसे होती है नौकरों की बहाली – यहाँ काम करने के लिए लोग बाकायदा ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करते हैं |जिस तरह का काम होता है उस हिसाब से परीक्षा ली जाती है और निर्धारित परीक्षा पास करने पर इनकी बहाली होती है | इनके शैफ तो दुनिया भर का हर तरह का व्यंजन बनाने में माहिर हैं |

4-34.jpg

हर तरह की सुख-सुविधा से परिपूर्ण इस घर में मुकेश अंबानी अपने परिवार और 600 से ज्यादा नौकर- चाकर के साथ राजशाही जीवन जीते हैं | इनकी उपलब्धियों के साथ-2 इनका घर भी  वाकई काबिले तारीफ है |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *