ठहाकेदार जोक्स: पप्पू बताओ पहले क्या आया- मुर्गी या अंडा? पप्पू ने बड़ी ही सादगी से जवाब दिया..

Sachin
By Sachin

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में आपस मे झगड़ रहा था।

पत्नी- सुनो ये वाला स्टील का गिलास लो।

पति- नहीं, मई इससे  जरा और बड़ा गिलास लूँगा ।

दुकानदार- साहब जी, आप मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लो ना।

पति- अरे भैया, तुम्हें बस बेचने की पड़ी है, लेकिन  बात है  कि …

Joke-2

Joke-3

एक सच्ची सलाह

अगर पत्नी बहुत किर्रकिर्र करें,

मगज खराब कर कर करें,

तो चंपल उठाओ

और पहन कर बाहर निकल जाओ

बाकी जो आपने अभी सोचा था,

उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…

Joke-4

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा हीनशेड़ी था…. खूब जम के पिता था…

डॉक्टर एक दिन उसे समझाते हुए कहा….

डॉक्टर : सुनो नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है…

नशेड़ी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया….

तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी पड़ी है…

Joke-5

Joke-6

सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया और गिर गई…

उसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई..!

एक ताऊ भी देखने लगे और चिल्लाने लगे कोई नींबू-सोडा लाओ रे…

एक लड़का नींबू-सोडा खरीद लाया…

ताऊ नींबू-सोडा खुद ही पी गए और बोले

“मुझसे ऐसे हादसे देखे नहीं जाते”

Joke-7

पप्पू अपना लेसन याद नहीं किया तो ।

टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया तुम ?

पप्पू- जी मैम, जैसे ही कल रात को पढ़ने बैठा, लाइट ही चली गई।

टीचर- तो क्या फिर लाइट आई ही नहीं ?

पप्पू- आई थी, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर से लाइट चली गई।

टीचर- अरे तो फिर से लाइट आयी होगी ना ?

पप्पू- आई थी ना मैड , पर फिर मैं इस डर से पढ़ने ही नहीं बैठा….

कहीं फिर से ना चली जाए !

Joke-8

Joke-9

दो पागलों ने पागलखाने से भाग जाने का प्लान बनाया ,

पहला- सुनो कल जैसे ही गेट खुलेगा

हमलोग चौकीदार को मार देंगे और भाग जायेंगे,

दूसरा -हां आइडिया तो बहुत अच्छा है,

अगले दिन सुबह दोनों गेट के पास गए ,

तो देखा- गेट तो खुला था पर चौकीदार गायब था

पहला-अरे यार चौकीदार कहां  हो गया,

अगर वो होता तो हमलोग प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,

दूसरा-कोई नहीं यार कल try करेगे

Joke-10

पंडितजी की कथा और अपने बीवी की व्यथा बिलकुल एक जैसी होती हैं

समझ में तो कुछ ज्यादा नहीं आता,

फिर भी उसे ध्यान लगा-कर सुनने का नाटक करना ही पड़ता है..!

शादी के वक़्त भाई समझौता दोनों ही  करते है।

स्त्री.. अपने मां बाप व मायका छोड़ देती हैं

और पुरुष अपने सुख-शांति व अच्छे दिनों की उम्मीद।

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

TAGGED:
Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।