हेमा मालिनी को सब ड्रीम गर्ल कहते हैं और लोग इस साउथ की हीरोइन को बेहद पसंद करते हैं और उन्हें बहुत प्यार, बहुत इज्जत भी देते हैं। अभी हाल ही में हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी पर निर्धारित किताब को रिलीज़ किया था जिससे उनके जीवन से जुडी कई बातें सामने आयी थी तो आइये जानते हैं उनके बारे में :-
हेमा को पहली फिल्म से ही किया था बाहर
हेमा मालिनी को पहली फिल्म में साइन किया था प्रोडूसर सीवी श्रीधर ने और उनसे अपना नाम बदलने को कहा था और सुजाता नाम रखने को कहा था क्यूंकि उन्हें लगता था की हेमा काफी पुराना नाम है। हेमा के पिता इस बात के काफी खिलाफ थे की वो फिल्मों में काम करें लेकिन उनकी मम्मी चाहती थी इसलिए उन्होंने हाँ की लेकिन फिल्म की शूटिंग से कुछ दिन पहले ही हेमा को फिल्म से बाहर कर दिया गया वो भी ये कहकर की उनमें काबिलियत नहीं है जिसने हेमा को आहात किया और उन्होंने सोच लिआ की अब तो वो फिल्मों में काम करके ही दिखाएंगी।
राज कपूर ने की थी हेमा के लिए भविष्यवाणी
हेमा ने फिल्मों में काम करने की ठान ली थी उसी वक़्त राज कपूर भी अपनी नयी फिल्म के लिए एक साउथ इंडियन लड़की की तलाश कर रहे थे तब उन्हें डायरेक्टर के सुब्रमणियम ने हेमा को कास्ट करने के लिए कहा। राज कपूर ने स्क्रीन टेस्ट के लिए हेमा को बुलाया और जब उनकी एक्टिंग को चेक किया तब कुछ समय के लिए तो चुप रहे लेकिन बाद में कहा की आने वाले समय में ये सुपरस्टार होंगी और उनकी भविष्यवाणी सच भी हुई।
ऐसे बनी हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल
हेमा मालिनी को राज कपूर ने फिल्म सपनो का सौदागर में साइन कर लिया जिसमें वो खुद ही एक्टर का रोल प्ले कर रहे थे। इसमें हेमा और राज कपूर की फिल्म के लिए लोगों का इंटरस्ट बने इसलिए फिल्म के साथ टैग लाइन जोड़ी गयी थी राज कपूर की ड्रीम गर्ल और फोटो के निचे लिखा गया 45 year old raj kapoor with 20 year old hema malini. खैर इस फिल्म ने तो औसत काम ही किया लेकिन हेमा मालिनी को सब ड्रीम गर्ल के नाम से जानने लगे।
डिंपल कपाडिया के साथ रही अच्छी दोस्ती
हेमा मालिनी ने धीरे धीरे अपने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली और सुपरस्टार भी बन गयी और ड्रीम गर्ल भी। राज कपूर जब बॉबी फिल्म बना रहे थे तब उन्होंने म्यूजिक लांच के वक़्त हेमा को बुलाया और डिंपल कपाडिया ने उनका ऑटोग्राफ भी लिया और तभी से दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद जब भी हेमा और राजेश खन्ना एक साथ फिल्म करते तब उन्हें डिंपल से मिलने का मौका मिलता और दोनों की दोस्ती गहरी होती गयी।
सनी देओल आये आगे
जब हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से हुई तो लाज़मी सी बात है की दोनों परिवारों में प्रॉब्लम हुई लेकिन दोनों इतने समझदार थे की किसी ने भी बाहर पब्लिक में आकर इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन ये बात तो तय थी की बॉबी और सनी दोनों ही हेमा मालिनी से बात नहीं करते थे। लेकिन एक फिल्म के चलते अपनी दोस्त डिंपल के कहने पर सनी हेमा से मिलने सेट पर गए और उनसे बात की खैर ये बात अलग है की उसके बाद कभी साथ नज़र नहीं आये।