घर की साफ़ सफाई में झाड़ू बहुत ही एहम भूमिका निभाता है और शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है की अगर आप घर को अच्छे से साफ रखते हैं तो आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है। इसीलिए तो दीपावली पर जब सभी ने लक्ष्मी पूजन की तयारी करनी होती है तब वो कई दिन पहले से ही अपने घर की सफाई शुरू कर देते हैं जिस से उनके घर में माँ लक्ष्मी अवश्य आएं। लेकिन हम सभी तो यही चाहते हैं की माँ लक्ष्मी हमेशा घर पर रहे तो हमें हर रोज़ ही अपने घर की सफाई करनी चाहिए ।
माँ लक्ष्मी रहती हैं प्रसन्न
सुबह सुबह दिन की शुरुयात ही महिलाये घर पर झाड़ू लगाकर घर को साफ कर शुरू करती हैं। झाड़ू के साथ कई तरह की बातें जुडी हुयी है जैसे की झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखें जिस से की उसपर किसी की नज़र ना पड़े, सूर्यास्त के बाद घर में कभी झाड़ू न लगाएं, अगर आप नए घर में जा रहे हैं तो कभी भी पुराने झाड़ू को लेकर न जाएँ, इन सब चीज़ों को करने एवं मानने से आपके घर में हमेशा सुख शांति एवं धन रहता है ।
बच्चा अगर उठा ले झाड़ू तो,इसके पीछे हो सकती है ये बात
इन्ही सब बातों के बीच बच्चों के साथ भी एक बात जुडी हुई है। अक्सर देखा गया है की छोटे बच्चे भी बड़ो को घर में सफाई करता देख साफ सफाई करने की ज़िद करते हैं और इसी बीच कई बार अचानक से अपना काम या खेल छोड़कर झाड़ू उठा लेते हैं और घर की सफाई करने लग जाते हैं। अगर आपका बच्चा भी कुछ ऐसा ही करता है तो इसका मतलब है की आपके घर कोई अतिथि आने वाला है और आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है।
साफ सफाई का सीधा तालुक माता लक्ष्मी के आपके घर वास करने से है। अगर आपका बच्चा भी झाड़ू लेकर घर की सफाई में जुट गया है तो इसका मतलब है की घर में कोई अतिथि आने वाला है और उसके घर आगमन से आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति अवश्य होगी।
तो जब भी आपका बच्चा झाड़ू उठा ले तो समझ लीजियेगा की आपके घर में आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है और अतिथि के आने पर उसकी सेवा के इंतज़ाम की तयारी कर लीजियेगा।