क्रिकेट टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को भला कौन नहीं जानता फिर चाहे क्रिकेट की बात हो या बिज़नेस की या फिर चाहे उनकी निजी ज़िन्दगी की विराट हर जगह पर कप्तान ही हैं। क्या आप जानते हैं की विराट क्रिकेट खेलने के इलावा कितना कुछ करते हैं और कुल कितना कमाते हैं ? आइये आज हम आपको ये सब बताएंगे।
46 मिलियन डॉलर के मालिक हैं विराट
विराट कोहली की कुल सम्पति है 46 मिलियन डॉलर यानि की 305 करोड़ और 57 लाख रुपये। विराट सबसे महंगे खिलाड़ी है जो केवल क्रिकेट में ही नहीं बल्कि इसके इलावा करने वाली ऐड में भी सबसे ज़्यादा पैसा कमाते हैं।
आईपीएल से कमाते हैं करोड़ों रुपये
खेल से जुडी ख़बरों के मुताबिक विराट कोहली को आईपीएल में खेलने के 15 करोड़ रुपये मिलते हैं जो की महेन्दर सिंह धोनी से भी ज़्यादा है क्यूंकि धोनी लेते हैं तकरीबन 12.5 करोड़। विराट ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है । विराट भारतीय टीम के कप्तान भी है और उनकी सालाना सैलरी है 2 करोड़ रुपये, इसके इलावा एक टेस्ट मैच खेलने का 15 लाख, एक वन डे मैच खेलने का 6 लाख और टी 20 मैच खेलने का 3 लाख रूपए मिलते हैं।
विज्ञापन से कमाते हैं 100 करोड़
क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली कुल विज्ञापनों से 100 करोड़ रुपये कमाते हैं। कोहली प्रतिदिन के 5 करोड़ रुपये लेते हैं और हाल ही में विराट ने प्यूमा के साथ 100 करोड़ की डील साइन की थी।
600 रुपये का पानी पीते हैं
आपको ये भी बता दे की विराट कोहली कोई आम पानी नहीं पीते बल्कि उनके लिए स्पेशल पानी मंगवाया जाता है जो फ्रांस से आता है और इस पानी की एक लीटर की कीमत 600 रुपये है।
मुंबई में लिया है 34 करोड़ का घर
अभी हाल ही में कोहली ने मुंबई में घर खरीदा है जिसकी कीमत है 34 करोड़ और इसके साथ हरयाणा के गुरुग्राम में विराट का बहुत ही आलिशान विला है जहाँ उनका परिवार रहता है।
बिज़नेस में है माहिर
विराट सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि बिज़नेस में भी माहिर है। विराट को फुटबॉल पसंद है और वो आईएसएल टीम एफसी गोवा के सह मालिक हैं, नीलेश भटनागर और सचिन गाडोवा के साथ यूएई रॉयल्स टीम के सह मालिक है। इन सब के साथ ही विराट ने रेस्टोरेंट का बिज़नेस भी शुरू किया है।
वाह जी वाह एक अकेले विराट और कितने अनोखे काम। हम तो यही चाहते हैं की बिलकुल इसी तरह विराट कोहली हर जगह पर अपना और देश का नाम चमकाते रहे।