वरुण धवन को पसंद नहीं आया आलिया का गन्दगी फैलाना, बोले – इ गंध यहाँ काहे मचा रही हो ??

पुरे भारत में स्वच्छता अभियान बहुत ही ज़ोरो शोरो से चल रहा है और इसी वजह से हर जगह पर डस्टबिन लगा दिए गए हैं जिससे कोई भी कचरा न फैलाये और सारा भारत साफ रहे। इसी अभियान को प्रमोट करने के लिए वरुण धवन और आलिआ भट्ट एक वीडियो में नज़र आये हैं।

वैसे तो दोनों ने ही अपने करियर की शुरुयात एक साथ की थी और बहुत प्रशंसा भी लोगो से मिली थी। इसके बाद कई फिल्में करने के बाद दोनों ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया से भी बहुत तारीफ पायी और कुछ कुछ इसी फिल्म से मिलते जुलते अंदाज़ में वरुण धवन इस वीडियो में भी बोलते नज़र आये।

दोनों बने हैं रोमियो जूलिएट

दरअसल दोनों इस वीडियो में रोमियो और जूलिएट के किरदार में नज़र आ रहे हैं और आलिआ वरुण से किस करने लगती हैं और इसी वजह से अपने हाथ से जूस का पैकेट निचे फेंक देती हैं तो इस बात पर वरुण उनसे नाराज़ हो जाते हैं और हिंदी और इंग्लिश भाषा को मिलाकर आलिआ से कहते हैं की ‘दुनिया घूमी हो पर जब इ गंद तुम उहाँ नहीं मचा रही हो, तो यहाँ काहे मचा रही हो ? When no litter in pardes, then why kachra इन Swadesh ? इतना कह कर वरुण आलिआ को बिना किस किये ही वहां से चले जाते हैं।

दोनों को एक साथ किया जाता है पसंद

वरुण और आलिआ की जोड़ी को एकसाथ बहुत पसंद किया जाता है और ऐसा भी कहा जा रहा है की दोनों फिर से एक बार करण जोहर की फिल्म ‘शिद्दत’ में नज़र आएंगे।

हमे तो दोनों को फिर से एक साथ देखने का इंतज़ार रहेगा। देखें ये वीडियो :


Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...