प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेकर सुन्दर दिखने की कोशिश की इन टीवी एक्ट्रेसेस ने… हैरान कर देने वाली तसवीरें देखें
बॉलीवुड ही नहीं आजकल टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस भी नहीं है पीछे हॉट एवं सेक्सी दिखने में। जानिए ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखने के लिए करवाई सर्जरी।
1. रश्मि देसाई
उतरन की तपस्या तो आपको याद ही होगी? जी हाँ आपकी प्रिय रश्मि देसाई ने एक रियलिटी शो में स्वीकार किया की उन्होंने अपना वज़न घटाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया।
2. सारा खान
बिग बॉस के एक सीजन में काफी हलचल मचाने वाली सारा के बारे में कहा जाता है की उन्होंने अपने पुरे चेहरे को सुधारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। सीरियल बिदाई में दिखने वाली मासूम सी सारा के आँख, होठ, गाल एवं नाक के नक़्शे कुछ बदले बदले से दिखने लगे।
3. गौहर खान
एक इंटरव्यू में गौहर ने स्वीकार किया था की तकरीबन 5 साल पहले उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपने होठों को आकर्षित बनाने की कोशिश की थी। सर्जरी गलत हो जाने की वजह से खान सिस्टर्स नाम के शो की शूटिंग रुकवाई थी गौहर ने।
4. मौनी रॉय
देवों के देव महादेव एवं नागिन सीरियल में काम कर चुकी मौनी ने अपने होठों की सर्जरी करवाई है। ऐसा सुनने में आया है की मौनी अपने पतले होठों से खुश नहीं थी।
5. राखी सावंत
कॉन्ट्रवर्सी क्वीन राखी सावंत ने सेक्सी एवं हॉट दिखने के लिए ब्रैस्ट सर्जरी का सहारा लिया। ऐसा मन जाता है की राखी ने लिपोसक्शन भी करवाया है।
6. सम्भावना सेठ
आइटम सॉन्ग्स में अपना जलवा बिखेरने के लिए सम्भावना ने ब्रैस्ट सर्जरी करवाई।
7. ईवा ग्रोवर
ईवा ने एक इंटरव्यू में स्वीकारा था की वे अपने ऊपर के पतले होंठ से नाखुश थी इसलिए उन्होंने फूले हुए होंठ पाने के लिए सर्जरी करवाई। वे सर्जरी के परिणाम से बेहद संतुष्ट है।
8. मौली गांगुली
मौली को देखते ही उनकी लिप सर्जरी का पता चलता है पर उन्होंने हमेशा इस बात से नकारा है।
9. शमा सिकंदर
शमा की पहले और अभी की तस्वीरों में फर्क साफ़ पता चलता है लेकिन उन्होंने सर्जरी की बात को स्वीकार करने से हमेशा मना किया है।