लड़की से इंटरव्यू में पूछा गया ये बेहद गंदा सवाल, फिर लड़की ने दिया ऐसा जवाब की…
नई दिल्ली – आजकल चाहे इंटरव्यू सरकारी नौकरी के लिए हो या प्राइवेट कंपनी के जॉब के लिए, आपको कई ऐसे अजीब से सवालों का सामना जरूर करना पड़ेगा जिनको सुनकर ही आपका दिमाग खराब हो सकता है।
इसके पीछे असल सोच ये होती है कि ऐसे सवालों से कैंडिडेट्स का मानसिक संतुलन और IQ लेवल पता चल जाता है। कई कैंडिडेट तो सवाल सुन कर ही आपा खो देते हैं या कुछ उलटा जवाब दे दते हैं। परन्तु शांत रह कर हाजिरजवाबी से एक्यूरेट जवाब वोही इंसान दे सकता है जिसका IQ लेवल काफी अच्छा है। और यही तो सवाल पूछने का मकसद होता है।
तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ अजीब मगर मजेदार सवाल लेकर आए हैं, जिनको सुनकर आपको ये समझ में आ जाएगा कि क्या आप वाकई में तेज दिमाग के हैं या ये सिर्फ आपका वहम है।
पहला सवाल –
जवाब –
आदमी रात को सो सकता है, तो उसे दिन में सोने की क्या जरूरत है
दुसरा सवाल –
जवाब
एक केला टेबल पर है और 5 केले टोकरी में है तो कुल 6 केले हैं और 6 लोग हैं तो आप बराबर बांट सकते हैं।
तीसरा सवाल –
जवाब
ऐसा कोई हाथी ही नहीं होता जिसके हाथ हो।
चौथा सवाल –
जवाब –
वाणी यानि बोलने का तरीका। लड़की अपनी मीठी और तीखी वाणी से भी तो लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।
पाँचवा सवाल –
जवाब
अगर 2 मुर्गी 2 दिन में 2 अंडे देती हैं तो 200 मुर्गी 200 दिन में 20000 अंडे देगी |
छठवाँ सवाल –
जवाब
8 टुकडो में, क्योंकि पहला कट जब लगाएंगे तो 2 टुकड़े और दूसरा कट जब लगाएंगे तो 4 टुकड़े तो तीसरा कट हम तीरछा लगाएंगे तो 4 और 4 टुकड़े 8 टुकड़े हो जाएंगे।
सातवां सवाल –
जवाब
इस सवाल के जवाब में कई लोग अटपटे और अश्लील जवाब दे डाला। लेकिन, लड़की ने इसका जवाब दिया -अफ्रीका। आपको बता दें, अफ्रीकन मूल की ज्यादातर महिलाओं के बाल घुँघराले होते हैं।