प्रेगनेंसी का वो पहला एहसास ही होता है सबसे ख़ास! ऐसी बातें आपने कई दफा सुनी होंगी लेकिन सुनना एक बात होता है और इसे वास्तव में महसूस करना अलग बात है।
माँ बनाने का यह अनमोल तौफा सिर्फ महिलाओं को ही प्राप्त है। आपने कई बार अपने अंदर कुछ ऐसे बदलाव महसूस किए होंगे जिनसे आपको प्रेग्नेंट होने कि आशंका होती है। ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट करवाने तक का इंतज़ार करना पड़ता है।
लेकिन अगर हम आपको ऐसा एक उपाय बता दे जिससे आप तुरंत ही घर पर पता लगा सकेंगी प्रेग्नेंसी का तो आपको कैसा लगेगा? इससे आपका काम कुछ आसान हो जाएगा साथ ही आपको यह ख़ुशी का पल एक दिन पहले नसीब हो जाएगा।
चलिए बताते है आपको पूरी बात।
इसके लिए आप लीजिए एक डिस्पोजेबल गिलास और उसमे दिन कि आपकी पहली यूरिन को एकत्रित करिए। इसके पश्चात उसमे सफ़ेद रंग के टूथपेस्ट को मिला दीजिए।
अगर आप देखते है कि टूथपेस्ट का रंग बदल रहा है और वह नीला रंग का दिखे या फिर उसमे झाग बनने लगे तो आपके घर खुशियां आने वाली है।
यदि टूथपेस्ट में कोई बदलाव नहीं आता और वह वैसा का वैसा ही दिखे तो आपको खुशखबरी के लिए इंतज़ार करना होगा क्यूंकि आप प्रेग्नेंट नहीं है।
यह सरल टेस्ट शुरुआती जांच के लिए लगभग सही है लेकिन इतनी बड़ी बात के लिए ऐसे टेस्ट पर निर्भर करने की सलाह हम आपको नहीं देंगे। हो सकता है इसके द्वारा पाया गया निर्णय 100 प्रतिशत सही ना हो।