खाने के बाद यदि आप करते है ये 8 काम तो हो जाइए सावधान! खतरे में है आपका जीवन

Sachin
By Sachin

हम इंसान अपनी रोज़मर्रा ज़िन्दगी में कुछ ऐसे काम करते है जो जाने अनजाने हमारे शरीर के लिए हानिकारक साबित होते है। ऐसे ही कई काम है जो हम खाना खाने के बाद करते है और वो हमें नुकसान पहुंचा सकते है। जानिए क्या है वो 8 काम:

सोना

खाने के तुरंत बाद लेटना या सोना शरीर को बहुत हानि पहुंचता है। ऐसा करने से खाने के तत्व जिन्हे शरीर में नीचे जाना चाहिए वे वरन ऊपर आ जाते है और सीने में जलन होने लगती है।

नहाना

खाने और नहाने के मध्य रखिये कम से कम आधे घंटे का अंतराल। नहाने के बाद शरीर का रक्त प्रवाह हाथों और पैरों की ओर चला जाता है और ऐसे में खाना पचने में तकलीफ होती है।

ठंडा पानी

ऐसा अध्यन किया गया है कि खाने के ठीक बाद ठंडा पानी पीने से कैंसर का खतरा होता है। ठंडा पानी, ग्रहण किये गए भोजन को पचने नहीं देता और आपकी पाचन क्रिया पर इसका दूरगामी कुप्रभाव पड़ेगा।

फल

यदि आपको फल खाना पसंद है तो ये अच्छी बात है लेकिन भोजन करने के ठीक बाद फल खाने से खाना पचने में असुविधा होती है और फलो का सही पोषण आपको नहीं मिल पाता।

चलना

खाने के तुरंत बाद चलने की आदत लगभग सभी को होती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि खाने और चलने फिरने के बीच 15 मिनट का गैप होना अनिवार्य है।

फिजिकल एक्टिविटी

जैसे खाने के बाद चलने फिरने से दिक्कत आ सकती है वैसे ही फिजिकल एक्टिविटीज जैसे स्विमिंग, डांस इत्यादि भी नहीं करने चाहिए।

चाय

चाय के शौक़ीन अक्सर ऐसा सोचते है की खाने के बाद चाय पीना अच्छा होता है। दरअसल ऐसा करने से खाने का पोषण आपके शरीर को नहीं मिलता बल्कि चाय द्वारा सोख लिया जाता है।

धूम्रपान

हालाँकि धूम्रपान पूर्णतया घातक है लेकिन खाने के तुरंत बाद ये और भी ज़्यादा नुकसानदेह है। इससे कैंसर होने की अत्यधिक सम्भावना है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।