माँ लक्ष्मी यूँही किसी पर प्रसन्न नहीं होती। धनवान बनने के लिए हमे कड़ी मेहनत एवं परिश्रम करना पड़ता है। आज के युग में धन की क्या अहमियत है यह हम सभी बखूबी जानते है। कौन नहीं चाहता की उसके पास बड़ी गाड़ी हो, रुतबा हो और खूब सारा धन हो? रुपयों की तंगी से होने वाली परेशानियां वो ही समझ सकता है जिसकी जेब खाली रहती है।
यूँ तो मेहनत करना ही सबसे अहम कदम है लेकिन कुछ माने हुए तरीकें हैं जिनसे आपके धनवान होने की संभावना ज़्यादा हो जाएगी। देखिये ऐसे कुछ तरीकें।
पीपल का पत्ता
पीपल के पत्ते को गंगाजल द्वारा शुद्ध करने के पश्चात उसपर केसर से श्री लिख लें और अपने पर्स में ऐसी जगह रखें जहाँ किसी की नज़र न पड़े। बीच बीच में इसे बदलते रहें।
गुरु की तस्वीर
यदि आप किसी गुरु के मानते हैं तो उनकी एक तस्वीर अपने पर्स में रखने से आपको धन से जुड़ी परेशानी नहीं होगी और मुश्किल समय में आपका आत्मबल बरकरार रहेगा।
किन्नर द्वारा दिया सिक्का
किन्नरों को किया हुआ दान महादान माना जाता है और इनकी दुआएं आपका जीवन सुधार सकती है। अगर आपको किसी प्रकार की आर्थिक समस्या हैं तो आप किसी भी किन्नर से एक सिक्का लेने का प्रयत्न करें। यदि किन्नर आपको अपनी ख़ुशी से एक सिक्का देता है तो आपकी समस्या दूर हो सकती है। प्राप्त किये हुए सिक्के को एक हरे रंग के कपड़े में लपेट कर पर्स अथवा तिजोरी में रख दें।
लक्ष्मी पूजा में इस्तेमाल किया हुआ चावल
लक्ष्मी पूजा में इस्तेमाल किये हुए चावल के 21 दानो को एकत्रित करके एक पुड़िया बना लें और उसे अपने पर्स में रखें।
टेबल पर न रखें पर्स और चाबी
ऐसा माना जाता है की पर्स और चाबी को संभल कर सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। टेबल पर ये दोनों चीज़ें रखने से घर में पैसों की किल्लत हो सकती है।