हम अक्सर ये किताबों में पढ़ते आये है की जब वक़्त बदलता है तो पता नहीं चलता , वो ऊपर वाला जब देने पर आता है तो छप्पर फाड़ कर देता है , किस्मत बदलती है तो राजा रंक बन जाता है और रंक राजा। पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही इंसान की सच्ची कहानी जो ये साबित कर देती है की सब कुछ संभव है। अभी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी अभिनेता की फोटो वायरल हुई थी जिसका सभी ने मज़ाक उड़ाया, उस पर बहुत बुरे कमेंट दिए और उस अभिनेता का नाम है अलोम बोगरा।
अपने दम पर किया हासिल
हम सभी की न एक प्रॉब्लम है हम बोलते हुए बात करते समय तो यही कहते हैं की सूरत पर नहीं सीरत पर जाना चाहिए लेकिन जब किसी पर ये बात लागू करने की आती है हम सब भूल जाते हैं। बिलकुल ऐसा ही कुछ अलोम के केस में हुआ। हीरो का नाम आते ही हमे लगता है की वो लम्बा, गोरा और कोई बहुत ही हैंडसम होगा पर हम उसके अंदर के टैलेंट को नहीं देखते। अब अलोम की सूरत का सबने मज़ाक बनाया लेकिन बांग्लादेश में लोग उनको कितना मानते हैं क्या आप जानते है ? आज ये अभिनेता जो भी है सब अपनी मेहनत से है।
बचपन कुछ ऐसा था
बचपन में अलोम ने बहुत गरीबी और दुःख देखें हैं, इनके पिता चनाचूर यानि की चने से तैयार कर डिश बेच कर घर चलाते थे और जब अलोम केवल 10 साल के थे उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और अलोम ने घर के बाहर इतनी कम आयु में काम करना शुरू किया जिसके वजह से वो पढाई भी नहीं कर पाए।
पायरेटेड सीडी बेचते थे
अपना घर चलाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता , अलोम भी कभी नमकीन बेचकर तो कभी पायरेटेड सीडी बेचकर घर का गुज़ारा किया करते थे इससे भी जब काम न चलता तो उन्होंने केबल का बिज़नेस भी शुरू किया और इस सब से वो महज 80 रुपये महीना ही कमा पाते थे।
मॉडलिंग करने का ख्याल आया
एक दिन अलोम को सीडी पर एक मॉडल को देखकर खुद मॉडलिंग करने का ख्याल आया और बस वो इस और रुख कर गए। शुरू शुरू में दिक्कते आयी तो वो अपने घर के आसपास की लड़कियों को साथ लेकर वीडियोस बनाया करते थे की क्यूंकि बाहर मॉडल को देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। और देखते इ देखते अलोम बांग्लादेश में जानेमाने अभिनेता बन गए।
2 करोड़ 40 लाख के मालिक है आज
धीरे धीरे अलोम की वीडियोस को टीवी पर दिखाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और एक के बाद एक उनकी हर वीडियो को पसंद किया जाने लगा और वो सबके स्टार बन गए। आज अलोम के पास कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपये की सम्पति है जो बेशक लोगों को देखने में कम लगे लेकिन 80 रुपये से शुरू किये सफर में यहाँ तक पहुंचना इतने कम समय में ये बहुत बड़ी बात है।
हमे ये सीखना चाहिए की थक कर बैठने से हम कभी जीत नहीं सकते बल्कि ख़ुशी और मेहनत से आगे बढ़कर ही हम मंज़िल तक पहुँच पाते हैं।