कभी पायरेटेड सीडी बेचता था, लोग उड़ाते थे मजाक – आज है शाहरुख़ से भी बड़ा सुपरस्टार

Sachin
By Sachin

हम अक्सर ये किताबों में पढ़ते आये है की जब वक़्त बदलता है तो पता नहीं चलता , वो ऊपर वाला जब देने पर आता है तो छप्पर फाड़ कर देता है , किस्मत बदलती है तो राजा रंक बन जाता है और रंक राजा। पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही इंसान की सच्ची कहानी जो ये साबित कर देती है की सब कुछ संभव है। अभी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी अभिनेता की फोटो वायरल हुई थी जिसका सभी ने मज़ाक उड़ाया, उस पर बहुत बुरे कमेंट दिए और उस अभिनेता का नाम है अलोम बोगरा।

अपने दम पर किया हासिल

हम सभी की न एक प्रॉब्लम है हम बोलते हुए बात करते समय तो यही कहते हैं की सूरत पर नहीं सीरत पर जाना चाहिए लेकिन जब किसी पर ये बात लागू करने की आती है हम सब भूल जाते हैं। बिलकुल ऐसा ही कुछ अलोम के केस में हुआ। हीरो का नाम आते ही हमे लगता है की वो लम्बा, गोरा और कोई बहुत ही हैंडसम होगा पर हम उसके अंदर के टैलेंट को नहीं देखते। अब अलोम की सूरत का सबने मज़ाक बनाया लेकिन बांग्लादेश में लोग उनको कितना मानते हैं क्या आप जानते है ? आज ये अभिनेता जो भी है सब अपनी मेहनत से है।

बचपन कुछ ऐसा था

बचपन में अलोम ने बहुत गरीबी और दुःख देखें हैं, इनके पिता चनाचूर यानि की चने से तैयार कर डिश बेच कर घर चलाते थे और जब अलोम केवल 10 साल के थे उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और अलोम ने घर के बाहर इतनी कम आयु में काम करना शुरू किया जिसके वजह से वो पढाई भी नहीं कर पाए।

पायरेटेड सीडी बेचते थे

अपना घर चलाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता , अलोम भी कभी नमकीन बेचकर तो कभी पायरेटेड सीडी बेचकर घर का गुज़ारा किया करते थे इससे भी जब काम न चलता तो उन्होंने केबल का बिज़नेस भी शुरू किया और इस सब से वो महज 80 रुपये महीना ही कमा पाते थे।

मॉडलिंग करने का ख्याल आया

एक दिन अलोम को सीडी पर एक मॉडल को देखकर खुद मॉडलिंग करने का ख्याल आया और बस वो इस और रुख कर गए। शुरू शुरू में दिक्कते आयी तो वो अपने घर के आसपास की लड़कियों को साथ लेकर वीडियोस बनाया करते थे की क्यूंकि बाहर मॉडल को देने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। और देखते इ देखते अलोम बांग्लादेश में जानेमाने अभिनेता बन गए।

2 करोड़ 40 लाख के मालिक है आज

धीरे धीरे अलोम की वीडियोस को टीवी पर दिखाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और एक के बाद एक उनकी हर वीडियो को पसंद किया जाने लगा और वो सबके स्टार बन गए। आज अलोम के पास कुल 2 करोड़ 40 लाख रुपये की सम्पति है जो बेशक लोगों को देखने में कम लगे लेकिन 80 रुपये से शुरू किये सफर में यहाँ तक पहुंचना इतने कम समय में ये बहुत बड़ी बात है।

हमे ये सीखना चाहिए की थक कर बैठने से हम कभी जीत नहीं सकते बल्कि ख़ुशी और मेहनत से आगे बढ़कर ही हम मंज़िल तक पहुँच पाते हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।