पिता ढाबे पर झूठे बर्तन धोते थे, बेटे सुनील शेट्टी आज इस आलिशान घर में रहते है

Sachin

हमारा देश ऐसी कई प्रेरणाओं से भरा पड़ा है जब किसी इंसान से अपनी मेहनत के बल पर ऊचें मुकाम हासिल किये हो। खानदान की परंपरा चलने से पहले बॉलीवुड में भी ऐसी कई हस्तियां रह चुकी है। इन्ही पर शीर्ष पर है सुनील शेट्टी। एक समय ऐसा था जब सुनील शेट्टी के पिता होटल, ढाबों आदि में काम कर के, लोगों के झूठे बर्तन साफ़ कर के गुजारा चलाते थे। और एक आज का समय है जब सुनील ने मेहनत की कमाई से बसाया है आलिशान घर।

bollywood actor interior designer residence.jpg

पिता से रहा हमेशा लगाव

सुनील के पिता और सुनील के बीच काफी लगाव रहा। अभिनेता बताते है की बचपन से ही पिता की डाँट के साथ ही अपार प्यार भी मिला। हालिया दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनके पिता वर्ली के एक होटल में वेटर थे। कई बार उन्हें लोगों के झूठे बर्तन भी साफ़ करने पड़ते थे।

sunil shetty fathe details and full name.jpg

कठोर मेहनत के बूते पहुंचे शीर्ष पर

आजकल सुनील बड़े परदे पर नजर नहीं आते लेकिन 90 के दशक में की गयी उनकी अनेकों फिल्मों में उनकी मेहनत आज भी दिखती है। चाहे फिर वो किसी आशिक का किरदार हो, किसी पुलिस वाले का या दर्शकों को हंसाने का। बॉर्डर, हेरा फेरी, धड़कन, मैं हूँ ना जैसी अनेकों हिट्स दी है इस अभिनेता ने।

1a.jpg
पिता ढाबे पर झूठे बर्तन धोते थे, बेटे सुनील शेट्टी आज इस आलिशान घर में रहते है

बॉलीवुड में कमाया “अन्ना” नाम

सुनील ने लगातार मेहनत और परिश्रम से मजबूत कद-काठी बनाई है उसकी मिसाल तो बड़े-बड़े अभिनेता भी देते है। उनकी ये दबंग पर्सनालिटी ही है जो बॉलीवुड में उनको सब अन्ना कह कर बुलाते है। इस शुक्रवार सुनील शेट्टी का जन्मदिन भी है।

bollywood ke anna hai sunil shetty.jpg

खंडाला में है खुद का आलिशान घर

sunil shetty bungalow in khandala.jpg

लक्ज़री सुविधाओं और आलिशान लुक्स का संगम है ये बंगलो। जॉन अब्राहिम के भाई की गयी आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग और सुनील की बीवी द्वारा किये गए इंटीरियर की बदौलत इस आलिशान घर की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।
Leave a comment