हमारा देश ऐसी कई प्रेरणाओं से भरा पड़ा है जब किसी इंसान से अपनी मेहनत के बल पर ऊचें मुकाम हासिल किये हो। खानदान की परंपरा चलने से पहले बॉलीवुड में भी ऐसी कई हस्तियां रह चुकी है। इन्ही पर शीर्ष पर है सुनील शेट्टी। एक समय ऐसा था जब सुनील शेट्टी के पिता होटल, ढाबों आदि में काम कर के, लोगों के झूठे बर्तन साफ़ कर के गुजारा चलाते थे। और एक आज का समय है जब सुनील ने मेहनत की कमाई से बसाया है आलिशान घर।
पिता से रहा हमेशा लगाव
सुनील के पिता और सुनील के बीच काफी लगाव रहा। अभिनेता बताते है की बचपन से ही पिता की डाँट के साथ ही अपार प्यार भी मिला। हालिया दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की उनके पिता वर्ली के एक होटल में वेटर थे। कई बार उन्हें लोगों के झूठे बर्तन भी साफ़ करने पड़ते थे।
कठोर मेहनत के बूते पहुंचे शीर्ष पर
आजकल सुनील बड़े परदे पर नजर नहीं आते लेकिन 90 के दशक में की गयी उनकी अनेकों फिल्मों में उनकी मेहनत आज भी दिखती है। चाहे फिर वो किसी आशिक का किरदार हो, किसी पुलिस वाले का या दर्शकों को हंसाने का। बॉर्डर, हेरा फेरी, धड़कन, मैं हूँ ना जैसी अनेकों हिट्स दी है इस अभिनेता ने।
बॉलीवुड में कमाया “अन्ना” नाम
सुनील ने लगातार मेहनत और परिश्रम से मजबूत कद-काठी बनाई है उसकी मिसाल तो बड़े-बड़े अभिनेता भी देते है। उनकी ये दबंग पर्सनालिटी ही है जो बॉलीवुड में उनको सब अन्ना कह कर बुलाते है। इस शुक्रवार सुनील शेट्टी का जन्मदिन भी है।
खंडाला में है खुद का आलिशान घर
लक्ज़री सुविधाओं और आलिशान लुक्स का संगम है ये बंगलो। जॉन अब्राहिम के भाई की गयी आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग और सुनील की बीवी द्वारा किये गए इंटीरियर की बदौलत इस आलिशान घर की खूबसूरती देखते ही बनती है।