ये अभिनेत्री सुनील शेट्टी से करने लगी थी बेइंतेहा मोहब्बत, लेकिन…

हमारे एक्शन हीरो सुनील शेट्टी को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने बॉलीवुड को अपनी दमदार एक्टिंग से ज़बरदस्त एक्शन फिल्में देकर वाहवाही बटोरी है। सुनील ने तकरीबन बॉलीवुड में 100 से भी ज़्यादा फिल्में की है और बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। पर आज वो फिल्मों से दूरी बना चुके हैं और उनके बच्चें अपनी किस्मत बॉलीवुड में आज़माने को तैयार हैं।

बिजनेसमैन भी हैं सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी एक अच्छे अभिनेता होने के साथ साथ अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। वो केवल एक व्यवस्या नहीं बल्कि एक साथ बहुत कुछ करते हैं। उनके व्यवस्या की गिनती में अलग अलग जगहों पर बार और रेस्टोरेंट हैं, उनका अपना बुटीक भी है, पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नाम से उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। न जाने सुनील इतने सारे काम कैसे करते हैं।

इनको हुआ सुनील शेट्टी से प्यार

सुनील शेट्टी ने बलवान फिल्म से बॉलीवुड में काम शुरू किया था लेकिन किसी ने भी उनका किसी हीरोइन से शायद ही कोई लव अफेयर का किस्सा सुना हो। सुनील शेट्टी एक्शन हीरो थे, उनको स्टाइलिश आइकॉन माना जाता था तो भला कैसे कोई लड़की उनसे प्यार न करती ? एक अभिनेत्री थी जिनको सुनील से बहुत प्यार हो गया था और वो इनके प्यार में पागल हो गयी थी ये थी सोनाली बेंद्रे।

एक साथ किया था दोनों ने काम

सुनील शेट्टी और सोनाली बेंद्रे ने टक्कर, सपूत और कहर जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था और काफी तारीफ भी दोनों को मिली थी। सोनाली को जब सुनील से प्यार हुआ तब सुनील शादीशुदा थे और वो पने पारिवारिक जीवन में अपनी पत्नी को धोखा नहीं देना चाहते थे इसलिए ये प्यार परवान न चढ़ सका। सोनाली भी इस बात को जानती थी लेकिन प्यार कुछ नहीं समझता और बस हो जाता है इसलिए सुनील ने ही सोनाली से दूरी बनाना शुरू कर दिया था।

प्यार मिलना या न मिलना तो सब किस्मत का खेल है बस हमेशा खुश रहिये !

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...