मिलिए भारतीय क्रिकेटर की इस खूबसूरत पत्नी से जो पति से ज्यादा पॉपुलर है..बॉलीवुड एक्ट्रेस भी जलती हैं इस ब्यूटी से

Sachin
By Sachin

आपने देखा होगा कि आजकल क्रिकेटर्स की वाइफ भी अपने पति के साथ हर जगह देखी जाती हैं और सोशल मीडिया के कारण क्रिकेटर के साथ साथ उनकी वाइफ भी पॉपुलर हो जाती है। लोग जानने लग जाते हैं और आजकल तो क्रिकेटर्स की वाइफ के अलग से फैन पेज भी है। पति के कारण पॉपुलर होने वाली क्रिकेटर्स की वाइफ तो काफी है, परन्तु आज जानिये उस क्रिकेटर की वाइफ से जो असल में अपने पति से भी ज्यादा पॉपुलर है। जी हाँ, हम बात कर रहे है स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर की जो पेशे से जर्नलिस्ट, एंकर और मॉडल है।

स्टुअर्ट बिन्नी 2015 – 2016 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य थे और IPL में भी काफी पॉपुलर है। बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोजर बिन्नी के पुत्र है। सितम्बर 2012 में उन्होंने मयंती लैंगर से शादी की थी। शादी से पहले भी मयंती काफी पॉपुलर थी और कई क्रिकेट टूर्नामेंट होस्ट कर चुकी थी। मयंती दिखने में बहुत ही खूबसूरत है और टीवी पर फूटबाल और क्रिकेट में कमेंट्री करती है।

तो जानते है मयंती के बारे में कुछ दिलचस्प बाते

एंकर-होस्ट और मॉडल होने के कारण मयंती लैंगर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं। उनके चाहने वालों की संख्या किसी मायने में उनके पति के फैंस से कम नहीं है।

फूटबाल में भी है दिलचस्पी

मयंती फूटबाल टूर्नामेंट्स को भी होस्ट कर चुकी है। वे फुटबॉल कैफे, 2010 फीफा वर्ल्ड कप ब्रॉडकास्ट जैसे बड़े टूर्नामेंट को कवर कर चुकी है। इसके अलावा दूरदर्शन और स्टार स्पोर्ट्स के कई शो को मयंती होस्ट कर चुकी है।

क्रिकेट एंकर के रूप में हुई पॉपुलर

2015 के वर्ल्ड कप में जिसमे उनकी पति भी खेल रहे थे, मयंती बतौर होस्ट इस टूर्नामेंट को कवर कर रही थी। इसके अलावा भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज में भी बतौर होस्ट नजर आई थीं।

मॉडलिंग भी करती है

मयंती एक जानी मानी मॉडल भी है। मैक्सिम मागज़ीने के लिए फोटोशूट करवा के उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सही मायने में वे एक मल्टीटैलेंटेड और ब्यूटी विद ब्रेन का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

ऐसा रहा फैमिली बैकग्राउंड

मयंती के पापा आर्मी में मेजर जनरल रह चुके है तथा माता एक अध्यापिका रह चुकी है। – मयंती के पापा संजीव लैंगर मेजर जनरल रहे हैं। मां प्रेमिंदा टीचर हैं। मयंती की पढाई दिल्ली के हिन्दू कॉलेज में हुई तथा कुछ समय के लिए वे US में भी रही है। कॉलेज के दिनों से ही खेल में रूचि होने के कारण खेल को ही इन्होने बतौर करियर चुना। कॉलेज के दिनों में वे फूटबाल प्लेयर भी थी और इसी लिए सबसे पहले फीफा फूटबाल टूर्नामेंट में एंकरिंग का मौका उन्हें मिला था.

बहरहाल बिना किसी बैकग्राउंड के मयंती ने अपने टैलेंट और अपनी क़ाबलियत के बूते पर अपना मुकाम बनाया है। ऐसे में हम उन्हें तथा उनके पति को भविष्य की उनकी योजनाओं के लिए भी शुभकामनाये देते हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।