स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने खाता धारक को दे रहा है ₹ 15000 हर महीने… आखिर क्यों?
क्या आपका बैंक आपको महीने के ₹15000 दे रहा है? क्या आप अपने बैंक पर आँखें मूँद कर विश्वास करते है? कहीं कोई अन्य बैंक आपके बैंक से अछि स्कीम्स अपने ग्राहकों को तो नहीं दे रहा?
आपके सभी सवालों के जवाब हैं हमारे पास। भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में से एक है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और इस बैंक ने अपने ग्राहकों को बांधे रखा है। जी हाँ! भारत के अधिकतर लोगों का विश्वास है स्टेट बैंक पर और इतना ही नहीं, कई वर्षो पुराने इस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम्स के भरमार लगा रखे है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है स्टेट बैंक का एक वीडियो जिसने लोगों को अचंबित किया हुआ है। आखिर उस वीडियो में ऐसा क्या दिखाया एवं सुनाया गया है जिसके वजह से करोड़ो लोग स्टेट बैंक की तारीफ़ कर रहे है?
वीडियो द्वारा यह पता चला है की स्टेट बैंक ने एक स्कीम जारी की है जिसमे की खाता धारक को ₹15000 महीने और मुफ्त खाना पीना एवं रहने की जगह दी जाएगी। स्कीम दरअसल कुछ ऐसी है की स्टेट बैंक उन लोगों की मदद कर रहा है जो शहर और गांव को जोड़ना चाहते है। अगर आप गांव में कोई व्यापार करना चाहते हो या वहां के बच्चों को शिक्षित करना चाहते हो इत्यादि तो बैंक इसमें आपकी सहायता करेगा और आपको हर महीने ₹15000 फ़ेलोशिप फण्ड की तौर पर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त आपके आने जाने का खर्चा एवं ट्रेनिंग फ्री। यह १३ महीनों का युथ फ़ेलोशिप प्रोग्राम ग्रेजुएट्स एवं एक्सपीरिएंस्ड लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है।
इतने नेक विचारों के लिए स्टेट बैंक को हमारा सलाम।