दीपावली की रात अगर ऐसा कुछ हो जाए तो समझ लीजिये आपको मिला है माँ लक्ष्मी का आर्शीवाद

Sachin
By Sachin

हम सभी के लिए दिवाली का त्यौहार बहुत ख़ास होता है। प्रत्येक घरों में अभी दिवाली की तैयारियां ज़ोरो शोरो से चल रही है। आपके घर में भी तैयारियां चल रही होंगी। आप प्रत्येक वर्ष इस त्यौहार को धूम धाम से मनाते होंगे पर क्या आपको पता है की हमें दिवाली की रात को कई संकेत मिलते है जिनसे पता चलता है की माँ लक्ष्मी हमसे प्रसन्न हुई है या नहीं।

कई प्राचीन मान्यताओं के अनुसार यह संकेत सच माने जाते है।

उल्लू का दिखना

Diwali

आपने यह तो सुना ही होगा की उल्लू देवी लक्ष्मी का वाहन है। अगर आपको दीपावली की रात उल्लू के दर्शन हो जाए तो समझ लीजिये माँ की कृपा आप पर बरस गई है। ऐसा माना जाता है की माँ लक्ष्मी उल्लू पर सवार होकर दिवाली की रात को भ्रमण पर निकलती है।

आँगन में आई बिल्ली

Diwali

यूँ तो बिल्ली का घर में आना पसंद नहीं करते लोग लेकिन दिवाली की रात अगर बिल्ली घर में आ जाये तो इसका यह संकेत होता है की आपका स्थायी धन आपको प्राप्त होने वाला है। बिल्ली अगर आपके घर आकर दूध पी जाए तो मान लीजिये की घर में खुशियां आने वाली है।

दिख जाए छछूंदर

Diwali

छछूंदर को देख कर ना घबराएं। दीवाली की रात को अगर आपको छछूंदर के दर्शन हो जाए तो समझ लीजिये आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी।

केसरिया गाये का दर्शन

Diwali

केसरिया गाये सुख और संमृद्धि का प्रतीक होती है और दीपावली के उपलक्ष पर इनका दिखना अत्यधिक शुभ माना जाता है।

अटके हुए धन की प्राप्ति होना

Diwali

यदि दिवाली वाले दिन आपको अटका हुआ धन मिल जाए तो इसे माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा समझें। कहीं गिरा हुआ पैसा या रिश्तेदारों से मिला उपहार भी अच्छे संकेतों में गिना जाता है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।