बॉलीवुड में हमेशा से ही विलेन्स की क्या अहमियत रही है ये शायद बताने की ज़रुरत नहीं हैं। इनके बारे में आप जानते भी खूब हैं तो चलिए आज आपको बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन्स रह चुके सितारों के बेटों के बारे में बताते हैं।
डैनी डेन्जोंगपा
बॉलीवुड के खूंखार विलन डैनी के बेटे रिन्जिंग डेन्जोंगपा बॉलीवुड में घुसने की तैयारी में हैं। वे अपने पिता से विपरीत बॉलीवुड में हीरो बनना चाहते हैं।
गुलशन ग्रोवर
फिल्मी जगत के बैडमैन गुलशन ग्रोवर के बेटे को फिल्मों में एंट्री करने की कोई दिलचस्पी नहीं थी। वे एक सफल बिज़नेस मैन हैं।
सुरेश ओबेरॉय
बड़े ही कड़क विलन रह चुके सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में बतौर हीरो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
शक्ति कपूर
शक्ति कपूर ने बतौर खलनायक हमें डराया और बतौर कॉमेडियन हमें खूब हसाया। उनके बेटे सिद्धांत बॉलीवुड में ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं।
अमजद खान
खूंखार गब्बर सिंह के बेटे शादाब खान ने भी बॉलीवुड में अपना खौफ ज़माने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
एम.बी. शेट्टी
अपने समय के स्टन्टमैन एवं विलन रह चुके शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी आज वॉलीवूड के नामी डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर हैं।
रज़ा मुराद
रज़ा मुराद ने कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर बहुत नाम कमाया। उनके बेटे भी बॉलीवुड में अभिनय करने में दिलचस्पी रखते हैं। लंदन के एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग ले चुके है इनके बेटे।
कबीर बेदी
अब तक के सबसे हैंडसम विलन रह चुके कबीर बेदी के बेटे अदम बेदी एक इंटरनेशनल मॉडल हैं।
मैक मोहन
शोले के साम्भा यानि मैक मोहन ने ना जाने कितने फिल्मों में काम किया और इनके बेटे विक्रांत भी फिल्मों में ही हैं।
दलीप ताहिल
एक्टिंग में रुचि ना होने पर इनके बेटे लंदन में मॉडल बन गए।