सोनपरी सीरियल की फ्रूटी से लेकर उसकी दादी अब कितना बदल चुकी हैं – आइये जानते हैं सबको

बचपन वो सुहाना सफर है जो कभी लौट कर नहीं आता बस उसकी यादें ही साथ रह जाती हैं और ऐसी ही एक सूंदर याद है जिसने हमारे बचपन में हमें बहुत कुछ दिया है और हमने इसको बहुत एन्जॉय किया है। ये सीरियल है सोनपरी जिसमें फ्रूटी को बहुत प्यार मिलता था सोना आंटी से और काली परी अलग अलग तरह से फ्रूटी को तंग करती थी और सोना आंटी उसको बचती थी। सभी बच्चों को ये सीरियल बहुत पसंद था और वो इसको देख देख कर ही अपना बचपन एक ड्रीम वर्ल्ड की तरह जीते आये थे ।

जैसे जैसे वक़्त बीता ये सीरियल ख़तम हो गया और हम भी बड़े हो गए और जायज़ सी बात है की इस सीरियल के कलाकार भी बड़े हो गए हैं तो आइये अब हम जानते हैं की इस सीरियल के सारे कलाकार अब कैसे दीखते हैं :-

1. तन्वी हेगड़े जो थी सोनपरी की फ्रूटी –


सोनपरी सीरियल की जान थी फ्रूटी जिसको सभी बहुत पसंद करते थे, तन्वी ने महज 3 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी और अब वो 25 साल की हॉट चिक बन गयी हैं। जी हाँ बहुत खूबसूरत और हॉट दिखने लगी हैं हो सकता हैं हम जल्द ही उनको फिल्मों में भी देखें।

2. मृणाल कुलकर्णी थी सोनपरी की सोना आंटी –


मृणाल कुलकर्णी मराठी फिल्मों की सुपरहिट अदाकारा हैं जहाँ इनका बहुत नाम है और इन्होने ही सोनपरी सीरियल में सोना आंटी का बेहतरीन किरदार निभाया था और ये हमेशा फ्रूटी की मदद किया करती थी और जादू करती थी। वो तब भी बेहद सुन्दर थी और आज भी वो वैसी की वैसी ही दिखती हैं।

3. उपासना सिंह यानि की सोनपरी की कालीपरी –


सोनपरी में नकरात्मक किरदार निभाया था उपासना सिंह ने जो बानी थी कालीपरी जिनसे सभी बच्चे डरते थे पर वो आज सबको कपिल शर्मा के शो में उनकी बुआ बन सबको हसाती हैं और खुश करती हैं। ये कल भी खूबसूरत थी और बेहतरीन अदाकारा थी और आज भी वैसी की वैसी ही हैं।

4. शशिकला जो थी फ्रूटी की दादी –


शशिकला जी ने सोनपरी सीरियल में फ्रूटी की दादी का रोल निभाया था और वो फ्रूटी से बेहद प्यार किया करती थी। शशिकला ने बॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों में काम किया और शोहरत अपने नाम की और आज वो 85 वर्ष की हो चुकी हैं।

5. अशोक लोखंडे थे अल्तु अंकल –


सोनपरी सीरियल में अशोक लोखंडे ने निभाया था अल्तु अंकल का किरदार। वो ज़्यादातर सोना आंटी के साथ ही नज़र आते थे और जादू कर बच्चों को हसाया करते थे।

6. आदित्य सुरते थे फ्रूटी के भाई अप्पी –


फ्रूटी के भाई का किरदार निभाया था आदित्य सुरते ने जिसको वो अप्पी कहा करती थी। इस सीरियल के बाद अप्पी ने सीए की पढाई की है और अब मुंबई में ही जॉब करते हैं और सीरियल या फिल्मों की और रुख नहीं किया।

7. विवेक मुशरान जो थे फ्रूटी के पिता –


सोनपरी सीरियल में फ्रूटी के पिता का किरदार निभाया था विवेक मुशरान ने। आपको याद होगा की विवेक बहुत समय पहले इलू इलू सांग से सुपरहिट हो गए थे और यही से इन्होने अपने करियर की शुरुयात की थी।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...