सोनाक्षी सिन्हा के कपड़ो ने कैसे और कहाँ उनको बनाया हंसी का पात्र, देखे तस्वीरें
बॉलीवुड कि एक मशहूर पंक्ति है “केवल एक ही चीज आपको बुलंदी के आसमान तक पहुंचा सकती है वो है आपकी लुक्स” और आज कल हर कोई खुद को सजाने के लिए तरह तरह के कपड़े बड़े से बड़े फैशन डिजाइनर से बनवाने को तैयार है मगर जब महंगे डिज़ाइनर कपड़े आपको खूबसूरत दिखने की जगह आपको शर्मिंदा कर दे तो कैसा रहै ऐसे ही ऊप्स मूमेंट से चोली दामन का साथ रहा है मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का आइए देखते है कब और कैसे बनी सोनाक्षी कपड़ो से हास्य की पात्र आइये देखे
1: पहली फिल्म के बाद फिल्म फेयर अवार्ड के दौरान

फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान जामनी कलर की ड्रेस में सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरवात की सलमान खान की फ़िल्म “दबंग” से जिसके लिए उनको बेस्ट फीमेल डेब्यू ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला इस अवार्ड फंक्शन में उनके अंडरगारमेंट्स उनके कपड़ो से झांकते नजर आए
2: फ़िल्म लुटेरा की प्रमोशन के दौरान
हालांकि फिल्म लुटेरा में सोनाक्षी के अभिनय की जमकर तारीफ हुई मगर फ़िल्म की प्रमोशन के दौरान वे हुई ऊप्स मूवमेंट कि शिकार, लुटेरा फ़िल्म के लिऐ सोनाक्षी सिन्हा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला।
3:टी सीरीज के लिए गाना शूट करने के दौरान
सोनाक्षी सिन्हा को गाने का भी शौक है और उन्होंने टी सीरीज के लिए “आज मूड इसकोलॉजी” नामक ऑफिशियल सिंगल गा चुकीं है, उसी दौरान कैमरे की कैद में आया एक और ऊप्स मोमेंट।
4:आइफा के बाद छुट्टियां मनाते वक्त
न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाते वक्त शेयर की गई एक और फोटो में सोनाक्षी अपने कपड़े सम्भालना भूल गई और कैमरे में कैद हुई एक और गलती।
5: नच का मंच
अकीरा और फ़ोर्स 2 में एक्शन अंदाज में दिखी सोनाक्षी नाच बलिए में बतौर जज आई और उनकी ट्रांसपेरेंट ड्रेस सुर्खियों में छा गई।
6:हॉट सोनाक्षी
बहुत जल्द सोनाक्षी धर्मा प्रोडक्शन और BRC इंटरटेनमेंट की एक साथ मिल कर बनाई फ़िल्म “इत्तेफाक २ ” में हॉट अवतार में नजर आएंगी जो की यश चोपड़ा कि 1969 में बनी फिल्म इत्तेफाक का रिमेक है।