शाम को किया था अंतिम संस्कार सुबह राख देखते ही बेटा बोला -‘पापा तो जिन्न बन गए’

Sachin
By Sachin

नई दिल्ली : यूपी के झाँसी में पिछले साल एक अजीब सा केस दर्ज किया गया था , उस केस में एक बेटे ने शिकायत दर्ज करवाई थी की उसके पिता को मृत्यु के बाद जिन्न बना दिया गया है और ये काम किसी तांत्रिक का है और आज साल भर होने के बावजूद भी ये केस किस दिशा में चल रहा है कोई नहीं समझ पाया। इस मामले में अभी तक किसी भी तांत्रिक को पकड़ा नहीं गया है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला

पिता की हो गयी थी मृत्यु

झाँसी के शिवाजी नगर में रहने वाले उमेश कुमार के मुताबिक 27 नवंबर को उनके पिता नन्द किशोर (79 वर्ष ) की मृत्यु हो गयी थी और रात्रि के समय पर उन लोगों ने उनका दाह संस्कार कर दिया। अगले दिन सुबह जब उनकी अस्थिया लेने के लिए परिवार के सदस्य शमशान पहुंचे तो वहां पड़ी राख को देख कर सब हैरान हो गए।

राख के ऊपर पड़ा था ये सामान

शमशान में उस राख पर पड़ा था पान, चूड़ी, चाक, अंडा, मुर्गे के पंख, बिछिया, निम्बू तथा तंत्र विद्या से जुड़ा और भी अन्य सामान। उमेश के मुताबिक ये सब देखकर हम तुरंत समझ गए की यहाँ पर तांत्रिको ने पूजा कर मेरे पिता को जिन्न बना दिया है।

महिला को वश में करने के लिया किया

वहां के लोगों को ये भी कहना है की मौके पर से सिंदूर, चूड़ियां और बिछियां मिली है जिस से ये भी हो सकता है की किसी महिला को वश में करने के लिए यहाँ पर पूजा की गयी है। इसी को देखकर उमेश ने अपने पिता को जिन्न बनाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया जिसकी तलाश जारी है।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलता

उमेश के अनुसार वो जब भी पुलिस के पास पूछने के लिए जाते हैं तो वो यही कहते है की तलाश जारी है और कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। मैं जानना चाहता हूँ की आखिर क्यों और किसने मेरे पिता को जिन्न बना दिया है।

पुलिस कर रही है करवाई

फ़िलहाल पुलिस करवाई कर रही है और वहां पड़े सामान और तथ्यों को देखकर अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। ऐसा कहा जाता है की आज कल भी यूपी साइड लोग किसी महिला को अपने वश में कर के लिए इस तरह के तंत्र विद्याओं का इस्तेमाल करते हैं।

आजकल के बदलते दौर में भी हमारे समाज में ऐसे लोग है जो इस तरह के काम कर लोगों को परेशान करते हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।