फिल्म शोले तो आप सभी ने देखी ही होगी। शोले फिल्म के एक एक सीन से आप रूबरू होंगे। ये फिल्म ही ऐसी थी की इसका हर एक डायलॉग, हर एक सीन आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है। परन्तु इतनी बड़ी गलती थी शोले फिल्म में क्या आपने दिया था इस पर ध्यान ??
इमोशन से भरे थे सारे किरदार
चाहे कोई बड़ा हो या छोटा हर एक इंसान ने दोस्ती और बदले पर बनी फिल्म शोले को ज़रूर पसंद किया होगा। कैसे जय और वीरू ने दोस्ती की एक मिसाल साबित की और वही ठाकुर का अपने परिवार और अपने हाथों का गब्बर से बदला लेना आज भी आपको झकझोर कर रख देता है।
ठाकुर का किरदार भूले नहीं भूलता
संजीव कुमार ने निभाया था ठाकुर का किरदार और आज भी लोगों के मन में उस किरदार ने अपनी छाप छोड़ी हुई है। वैसे तो संजीव कुमार चाहे कोई भी किरदार क्यों न निभाए वो उस किरदार को और अपने अभिनय को रूह तक उतार लेते हैं और सब उनके किरदार के मुरीद हो जाते हैं।
खिचाई भी की जाती है इस किरदार की
संजीव कुमार जी की ठाकुर के किरदार के लिए जितनी तारीफ हुई है उतना ही लोगों ने इस किरदार की टांग खींची है। अक्सर वीडियोस और जोक्स में ठाकुर के किरदार का मज़ाक बनाया जाता है लेकिन मज़ाक भी उसी चीज़ का बनता है जिसमें कुछ बात होती है।
यहाँ दिखे उनके हाथ
पहले के समय टेक्नोलॉजी इतनी नहीं थी इसलिए मेहनत और हाथ से काम ज़्यादा किया जाता था। इसी वजह से दमदार अभिनय करने के बाद भी एक ऐसी चूक हो गयी जिसमें ठाकुर के हाथ दिख गए। इस फिल्म में ये दिखाया गया था की ठाकुर के हाथ गब्बर ने काट दिए थे और फिल्म के अंत में उन्होंने इस बात का बदला गब्बर से लिया था जब वो ये बदला ले रहे थे उस समय संजीव कुमार के थोड़े से हाथ नज़र आ गए।
अगर आज तक आप भी इस गलती को नहीं पकड़ पाएं है तो अब एक बार दोबारा देख लीजिये !