90 के दशक में थी ये मशहूर अभिनेत्री… आज आखिर है कहाँ?

Sachin
By Sachin

माधुरी दीक्षित से तुलना होती थी जिनकी, मिथुन की फिल्म से किया जिन्होंने डेब्यू और अपने अभिनय से दिलों पर राज कर चुकी शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की बड़ी हेरोइनों में से एक थी।

10वीं फेल रह चुकी शिल्पा पढ़ाई में काफी कमज़ोर थी। बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही साथ इन्हे अच्छे ऑफर्स मिलने लगे थे। कई हिट फिल्मों में बतौर हीरोइन इन्होने काम किया। क्या आप जानना चाहते है आज शिल्पा क्या कर रही है? जानिए यहाँ!

चर्चित अभिनेत्री

अपने ज़माने में बहुत नाम कमा चुकी शिल्पा बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थी।

इनके साथ किया काम

शिल्पा ने अपने समय के तकरीबन सभी बड़े एक्टरों के साथ फिल्म की।

इस फिल्म से हुआ नाम

1989 में डेब्यू कर चुकी शिल्पा को पहचान मिली 1990 में आई फिल्म ‘कृष्ण कन्हैया’ से।

हो गई लुप्त

लगातार हिट फिल्में करने के बाद शिल्पा अचानक ही बॉलीवुड से लुप्त हो गई।

चली गई थी विदेश

यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से 2000 में विवाह करके वे लंदन चली गई।

परिवार की देख रेख

शिल्पा ने शादी के बाद परिवार की जिम्मेदारियां उठाने का फैसला लिया। 2003 में इन्होंने परी सी बेटी को जन्म दिया।

2013 में किया कमबैक

एक लम्बे ब्रेक के बाद शिल्पा ने साल 2013 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘एक मुठ्ठी आसमान’ से कमबैक किया।

छोटी बहन नम्रता

इनकी छोटी बहन नम्रता ने भी किया बॉलीवुड में काम। नम्रता की शुरुआत के पहले ही शिल्पा ने ले लिया था ब्रेक।

महेश बाबू से शादी

मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी नम्रता है साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी।

माँ का किरदार

सीरियल में आने के बाद से शिल्पा ज़्यादातर माँ का किरदार निभा रहीं हैं। सीरियल ‘सिलसिला प्यार का’ में इन्होने गज़ब का अभिनय किया।

अब भी है चार्म

इतने वर्ष बाद भी शिल्पा का जादू कायम है।

ये है बेटी

शिल्पा की बेटी अनुष्का आज 14 वर्ष की है।

अभी क्या कर रही हैं?

फिलहाल शिल्पा कलर्स के शो ‘सावित्री देवी कॉलेज’ में काम कर रहीं हैं। यहाँ भी वे माँ का किरदार निभा रही हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।