मिलिए शशि कपूर के परिवार से… ऐसी ज़िन्दगी जी रहे है उनके बेटे एवं बेटी

Sachin
By Sachin

बॉलीवुड के महा नायक रह चुके शशि कपूर ने 79 की उम्र में आकर दम तोड़ दिया। बीमारी से जूंझ रहें शशि कपूर का मंगलवार को निधन हो गया और उनकी अंतिम यात्रा हिन्दू रिवाज़ से पूरी की गई। बॉलीवुड के सितारों के साथ पुरे देश ने महा नायक शशि कपूर को श्रद्धांजि दी।

राज कपूर एवं शम्मी कपूर के छोटे भाई शशि कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी।

ये है बेटे और बेटी

1958 में जेनिफर केंडल से विवाह करने के बाद इन्हे तीन सन्तानो का सुख प्राप्त हुआ। कुणाल, करन एवं संजना अपने पापा शशि कपूर के निधन से अत्यंत दुखी है।

कुणाल कपूर

बड़े बेटे कुणाल अपने पापा की तरह सफल एक्टर बनना चाहते थे। नसीरुद्दीन शाह के थिएटर से शुरुआत करने के बाद इन्होने फिल्म ‘अक्स’ में सहायक निर्देशक का काम किया। आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ के बाद इन्हे काफी पहचान मिली। इन्हे इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाज़ा गया।

संजना कपूर

शशि कपूर की बेटी संजना, कपूर खानदान की पहली बेटी है जिन्होंने फिलमों में कदम रखा। वर्ष 1981 में फिल्म ’36 चौरंगी लेन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद इन्होने कई सफल फिल्में की लेकिन इनका करियर बुलंदियों तक नहीं पहुँच पाया। इसके बाद इन्होने कई सालों तक थिएटर किया। वाल्मीक थापर, एक टाइगर कन्जर्व एक्टिविस्ट से इन्होने विवाह किया।

करन कपूर

बॉम्बे डाईंग के लिए मॉडलिंग कर चुके करन अपने समय के टॉप मॉडल रह चुके हैं। 1978 में आई फिल्म ‘जूनून’ से इन्होने बॉलीवुड डेब्यू किया। कुछ गिनी चुनी फ़िलोंमें करने के बाद इन्होने बॉलीवुड से नाता तोड़ लिया। 30 साल की उम्र में विवाह करके वे लंदन में बस गए। वे अब पेशे से एक फोटोग्राफर हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।