हम बात कर रहे है सऊदी अरब के प्रिंस अलवालीन बिन तलाल की जिनको हाल ही में गिरफ्तार किया गया है। तलाल सऊदी अरब के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं। दुनिया भर में उनके बिज़नेस और इंवेस्टमेंट्स हैं और फोर्बेस के मुताबिक, प्रिंस तलाल 18 अरब डॉलर के मालिक है। तलाल अपने लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए भी दुनिया भर में जाने जाते हैं।
बिज़नेस में हैं माहिर
तलाल बिजनेस के बहुत ही मंझे हुए खिलाड़ी है। उनकी कंपनी दुनिया भर की बड़ी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करती है। उनकी कंपनी किंगडम होल्डिंग के पास ट्विटर, एप्पल, सिटीग्रुप और इ-बे जैसी बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी है। तलाल के पिता भी सऊदी अरब के वित्त मंत्री रह चुके हैं। जब सिटी ग्रुप मंदी में था और दुनिया भर के इन्वेस्टर अपने पैसे निकाल रहे थे, तब तलाल ने सिटी ग्रुप में अपना पैसा इन्वेस्ट किया और जब सिटी ग्रुप मंदी से बाहर आया तो तलाल को काफी मुनाफ़ा हुआ।
प्रिंस की रॉयल फॅमिली रहती है चर्चा में
– तलाल बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते है इसके लिए वो दुनियाभर में फेमस है. चार शादियां कर चुके तलाल की चौथी वाइफ प्रिंसेस अमीरा बहुत ही ग्लैमरस हैं। हालाँकि अब वो दोनों अलग हो चुके है।
प्रिंस की बेटी प्रिंसेस रीम भी जीती है लक्ज़री में
अब बात करते है प्रिंस तलाल की बेटी प्रिंसेस रीम अपने ग्लेमर के लिए पूरे सऊदी में फेमस है। रीम पेशे से फोटोग्राफर है लेकिन सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। उनकी खूबसूरती की वजह से दूसरी किम कार्दशियन कहा जाता है
जानते है प्रिंसेस रीम से जुड़े कुछ फैक्ट्स
1. सऊदी जैसे कट्टर इस्लामिक देश में भी रीम को उनके खुले विचारों के लिए जाना जाता है
2. रीम पारम्परिक परिधान भी पहनती है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रीम पूरी तरह से पारम्परिक ड्रेस में नजर आई
3. रीम ने अमेरिका की न्यू हेवन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। और वह साइंस ग्रैजुएट हैं।
4. बेहद खूबसूरत होने की वजह से उन्हें दूसरी किम कार्दशियन भी कहा जाता है। ट्विटर पर उनके लिए अक्सर इस तरह के कमेंट आते हैं।
5. रीम अपने अलग अलग स्टाइल के लिए भी मशहूर है इस वजह से वो कई वेस्टर्न और अरब वर्ल्ड की पेज थ्री वेबसाइट्स पर छाई रहती है
6. रीम प्रिंस तलाल के पहली पत्नी से पैदा हुई दूसरी संतान है
7. रीम ज्यादातर पेरिस में ही रहती है
8. रीम, किम कार्दशियन से इतनी मिलती हुई दिखती है कि कई बार फर्क करना मुश्किल हो जाता है