सनम बेवफा में बनी थी सलमान की हीरोइन, आज ऐसे कर रही अपना गुजारा
बॉलीवुड में काम करना, लोगों की तारीफ पाना और अपना नाम बनाना ये तो हर इंसान चाहता है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है। कई बार बहुत संघर्ष करने के बाद भी कई लोग वो मुकाम हासिल नहीं पाते जिसके वो हक़दार है इसलिए ऐसा देखा गया है की जितने लोग रोज़ बॉलीवुड में अपना नाम बनाने आते है उतने ही लोग हर रोज़ बड़े पर्दे को छोड़ कर भी चले जाते हैं।
तो आइये आज हम ऐसी ही शख्सियत से मिलेंगे जिन्होंने बॉलीवुड में काम तो किया लेकिन जल्द ही इसको अलविदा भी कह दिया ये कोई और नहीं ये है चांदनी जिन्होंने कभी सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया और अब विदेशों में अपना नाम कमा रही है।
ऑरलेंडो में है डांस इंस्टिट्यूट
चांदनी को बचपन से ही डांस का शौक था और मॉडर्न और क्लासिकल डांस को सीखा था और आज वो ऑरलेंडो में अपना डांस इंस्टिट्यूट चलाती हैं और उनके पास हर आयु वर्ग के लोग आते हैं डांस सीखने के लिए। डांस इनका पैशन था जिसको इन्होने अपने बिज़नेस के लिए बखूबी इस्तेमाल किया। डांस सीखाने के साथ साथ चांदनी ने कई डांस शोज भी किये हैं जिससे विदेशो में उनकी बहुत चर्चा होती है।
सनम बेवफा में थी सलमान के साथ
चांदनी ने सलमान के साथ सनम बेवफा में बतौर हीरोइन काम किया था और इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था। चांदनी ने 10 फिल्मों में काम किया था लेकिन उनको कोई ख़ास सफलता नहीं मिली थी जिस वजह से उन्होंने फिल्मों से अलविदा ले ली थी और वो बहार विदेश में जाकर सेटल हो गयी थी और उन्होंने डांस सीखाकर अपना काम शुरू कर लिया था। अब चांदनी अपनी दो बेटियों के साथ डांस टीचर के रूप में जीवन यापन कर रही हैं।