तैयार थी ऐश्वर्या सलमान के साथ फिल्म करने को… रख दी ये शर्त

ऐश्वर्या राय खूबसूरती की परिभाषा है। वे एक ऐसी अदाकारा है जिनकी खूबसूरती के सामने लोग उनकी एक्टिंग स्किल्स पर भी ध्यान नहीं देते। आज ऐश्वर्या राय अपना 44th जन्मदिन मना रही है और इसी ख़ास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी एक दिलचस्प बात बताएँगे।

‘हम दिल दे चुके सनम’ एवं ‘जोधा अकबर’ जैसी बड़ी बजट की फिल्म कर चुकी ऐश्वर्या को दरअसल पद्मावती में भी कास्ट करने की बात थी। ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद से ही संजय लीला भंसाली जी इस कोशिश में रहे है की सलमान एवं ऐश्वर्या की बेहतरीन जोड़ी को एक बार फिर फिल्माया जाए। उनके ब्रेक उप होने के बाद ये संभव नहीं था इसलिए ये दोनों हमे साथ देखने नई मिले।

सुनने में आया है की फिल्म ‘पद्मावती’ में पद्मावती के किरदार के लिए भंसाली की पहली पसंद थी ऐश्वर्या। सलमान के साथ ये फिल्म करने तैयार भी थी ऐश्वर्या। वे खुद इस किरदार के लिए हामी भर चुकी थी लेकिन उन्होंने भंसाली के सामने रखी थी एक शर्त।

शर्त कुछ ऐसी थी की भंसाली को अपना प्लान ड्राप करके दीपिका को लेना पड़ा इस रोल के लिए। दरअसल ऐश्वर्या ने कहा था की वे पद्मावती का किरदार एक ही शर्त पर निभाएंगी की सलमान को अलाउद्दीन खिलजी का किरदार दिया जाए। ऐसा करने से ऐश्वर्या को सलमान के साथ कोई भी सीन नहीं फिल्माना पड़ता। सलमान ने इस ऑफर को तुरंत रिजेक्ट कर दिया।

जैसा की आप जानते ही है की आने वाली फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर एवं रणवीर सिंह निभा रहे है अहम भूमिका। जहाँ दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं वहीँ रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का रोले प्ले करेंगे। शाहिद कपूर को पद्मावती के पति राजा रतन सिंह का रोले दिया गया है।

हम तो अभी भी यही आशा करते है की सलमान ऐश की हिट जोड़ी बस एक बार बड़े परदे पर आ जाए।

फिलहाल देखिये पद्मावती का यह ट्रेलर:

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...