इस नई एक्ट्रेस ने उठाया बॉलीवुड के घिनौने सच से पर्दा, कहा बाहरी लोगों को करना होता है ये घिनोना काम

Sachin
By Sachin

हम अक्सर ये सुनते हैं की बड़े पर्दे की चमक दूर से जितनी दिखाई देती है ये उतना ही गन्दा और फीका है अंदर से। कास्टिंग काउच जैसे तो अनेको केस पहले से ही सामने आते रहे हैं। अब अपने दमदार रोले से शानदार अभिनय कर चुकी ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू में बताया की जो लोग इंडस्ट्री में नए होते हैं जो ओउटसीडेर्स होते हैं उनको बड़े बड़े एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट पर जाने के लिए कहा जाता है।

जल्दी मिलेगा सक्सेस

ऋचा हर बात पर अपनी साफ राये रखती हैं और जो भी बोलना चाहती हैं वो सबके सामने स्पष्ट शब्दों में बोलती हैं। और अब उन्होंने बॉलीवुड का एक राज़ खोला है की नए कलाकारों को जो इंडस्ट्री में आकर स्ट्रगल करते हैं उनको शादीशुदा एक्टर्स और क्रिकेटर्स के साथ डेट पर जाने को कहा जाता है जिससे उनका नाम जल्दी अख़बारों और सोशल मीडिया पर नज़र आने लगता है और वो कम समय में ही वो जगह बना लेते हैं जहाँ पहुँचने में आपको सालों लग जाते हैं।

मुझसे भी ऐसा ही करने को कहा गया था

अपनी इंटरव्यू में ऋचा ने बताया की उनके स्ट्रगल के दिनों में उनकी पीआर एजेंसी ने उन्हें किसी एक्टर को मैसेज करने को कहा था जब ऋचा ने कहा की वो तो शादीशुदा है और वो ऐसा क्यों करें तो उनको किसी क्रिकेटर के साथ डेट पर जाने को कहा गया जिससे उनको फेम मिलेगा और वो बुलंदियां छूने लगेंगी और ऋचा ने ऐसा करने से साफ मन कर दिया।

मेरे पास मैनेजर और स्टाइलिस्ट भी नहीं थे

किसी ने ठीक ही कहा है की जब आप मेहनत करते हैं तो आपको बेशक देर से ही सही लेकिन सफलता ज़रूर मिलती हैं इसका साफ प्रमाण ऋचा ही हैं। जब ऋचा नयी नयी फिल्मों में काम करती थी तब उनके पास न तो कोई मैनेजर था और न ही कोई स्टाइलिस्ट तब वो खुद ही शॉपिंग कर बहार से मेकअप करवाकर पार्टीज में जाया करती थी लेकिन उन्होंने अपने करियर में किसी भी तरह के कोम्प्रोमाईज़ के लिए साफ मना कर दिया।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।