क्यों लिखा जाता है गाड़ी पर AMBULANCE शब्द उल्टा? है ये ख़ास वजह

एम्बुलेंस के महत्ता के बारे में जितना कहा जाए उतना कम होगा। लोगों की जान बचाने में जितना एक डॉक्टर का हाथ होता है उससे कहीं ज़्यादा एहम भूमिका होती है एक एम्बुलेंस की। हम जब भी सड़क पर एम्बुलेंस गाड़ी देखते है तो स्वाभाविक रूप से हमारे मन से दुआ निकलती है की उसमे जा रहा बीमार या पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाए।

सबकी कोशिश यही रहती है की जैसे तैसे एम्बुलेंस को भीड़ में से निकलने का रास्ता मिल जाए। यह गाड़ी खुद भी ऐसे कई तरीके अपनाती है जिससे लोगों का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित हो और सड़क पर चलते या अन्य वाहन में बैठे व्यक्ति इसे आसानी से जाने दे।

क्या आपने कभी ध्यान दिया है की एम्बुलेंस गाड़ी पर लिखा ‘AMBULANCE’ शब्द उल्टा होता है? ऐसा क्यों होता है ये अधिकाँश लोग नहीं जानते। आइए आपको बताते है वजह। दरअसल इसकी एक ही वजह होती है की आगे खड़ी या चल रही गाड़ियों के ड्राइवर को अंग्रेजी में लिखा एम्बुलेंस शब्द उनकी गाड़ी के दर्पण में साफ़ साफ़ दिखे और वे इन्हे आगे निकलने का रास्ता दे सकें।

सिर्फ इतना ही नहीं…

और भी तरीकें अपनाती है एम्बुलेंस

इस महत्वपुर्ण तरीके के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सायरन, फ्लैशिंग लाइट, स्पीकर, रेडियों फोन जैसे अन्य उपकरण इस्तेमाल होते है एम्बुलेंस में जिससे की लोग इसे जल्द से जल्द रास्ता दे दे।

काफी समय पहले तक एम्बुलेंस गाड़ियों में घंटियों का प्रयोग किया जाता था। उसकी जगह हवा के दबाव से चलने वाले सायरन ने ले ली। आज ह्वेलेन इलेक्ट्रॉनिक सायरन प्रयोग होते है।

चटक रंगों का प्रयोग

ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे की ये रास्तें में बिलकुल अलग ही दिखे और लोग दूर से ही पहचान जाए।

कई बार तो बहुत ही चमकदार रंगों से पेंट किया जाता है एम्बुलेंस को।

सिर्फ नीले एवं लाल रंग तक नहीं है सीमित

आजकल तो पीले, हरे जैसे कई रंगों में दीखते है एम्बुलेंस। पहचानना हो जाता है आसान।

आप यह सुनकर अचंबित हो जाएंगे की सिर्फ मोटरगाड़ियों में ही नहीं होती एम्बुलेंस। यह हवाई जहाज, मोटरसाइकिल, घोड़ागाड़ी, हेलीकॉप्टर साइकिल इत्यादि पर भी होती है।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...