जींस कभी भी फैशन से आउट नहीं हुई है और इसे पहनने वाले हर व्यक्ति के मन में यह सवाल ज़रुर उठता होगा की आखिर वो छोटी सी पॉकेट जींस में किस वजह से बनाई जाती है।
क्या कोई ख़ास चीज़ रखने के लिए होती है ये पॉकेट?
जींस की बेहतरीन कंपनी लिवाइस ने सबसे पहले ये छोटी पॉकेट बनाना शुरु किया था। आप हमेशा से ही सोचते आये होंगे की आखिर क्यों बनाई जाती है ये पॉकेट लेकिन कभी इसका जवाब आपको नहीं मिला होगा। चलिए हम आपको बताते है इसके पीछे की वजह।
दरअसल एक ब्लॉग पोस्ट में इस बात का खुलासा किया गया की लिवाइस स्ट्रॉस नामक ये बेहतरीन जींस ब्रैंड ने सबसे पहले ये छोटी पॉकेट बनाई। ऐसा इसलिए किया गया जैसे की पुराने ज़माने में अमेरिकी काऊबॉय इसमें अपनी चेन वाली घड़ियां सुरक्षित रख सकें। उस वक़्त चेन वाली वॉच रखने का फैशन काऊबॉयस के बीच हुआ करता था। इसे तब पॉकेट वॉच के नाम से बुलाया जाता था।
समय परिवर्तित हो गया लेकिन छोटी पॉकेट बनाने की यह रीत जारी रही। बिना वजह जाने ही अन्य कंपनियां भी अपने जींस में छोटी पॉकेट बनाने लगी। अब चेन की घड़ियाँ तो रही नहीं इसलिए लोगों को लगने लगा की ये पॉकेट खुल्ले पैसे रखने के लिए बनाई जाती है।
आपने 18 वि सदी पर आधारित कई फिल्मों में काऊबॉय को चेन वाली घड़ियाँ इस पॉकेट में रखते देखा होगा। खैर प्रसिद्धि पाने के बाद से इस पॉकेट को लोगों ने फ्रंटियर पॉकेट, मैच पॉकेट जैसे नाम दे दिए। वैसे तो अब इनका कोई काम है नहीं लेकिन फिर भी कई लोग इसमें चिल्लर वगेरा रख लेते है।