रवीना ने अक्षय पर लगाया ये आरोप, बताया कि रात 3 बजे तक तड़पती रहती थी दर्द में लेकिन …

Sachin
By Sachin

कौन है जो टिप टिप बरसा पानी फेम रवीना टंडन को नहीं जानता, 90 के दशक में रवीना ने अपने सेक्सी अंदाज़ से लोगों के दिलों में आग लगा दी थी और सभी लड़के उनके दीवाने बन घूमने लगे थे। उस समय पर रवीना टंडन ने सभी के दिलों पर राज किया और उनके सपनो की रानी बन गयी थी। इसके साथ ही उनके खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ रोमांस के बारे में तो कहना ही क्या ?

दोनों की केमिस्ट्री थी ज़बरदस्त

अक्षय कुमार और रवीना टंडन दोनों ने बहुत सी फिल्मों में एकसाथ काम किया और बड़े पर्दे पर केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ थे, इसके साथ ही दोनों की रियल लाइफ रोमांस ने कई लोगों के दिल तोड़ दिए थे। अक्सर दोनों एक साथ दिखाई दिया करते थे और सारे बॉलीवुड में यही चर्चा थी की दोनों जल्द ही अपनी शादी की खबर सबको सुनाने वाले हैं।

फिल्में तक साइन करना बंद कर दिया था रवीना ने

ऐसा कहा जाता है की अक्षय को हाउसवाइफ चाहिए थी इसीलिए रवीना ने फिल्मों में काम न करने का फैसला भी ले लिया था और फिल्में साइन करनी बंद कर दी थी लेकिन न जाने दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ की दोनों एक दूसरे से अलग हो गए जो किसी ने सोचा भी नहीं था।

तनाव में चली गयी थी रवीना

इस बात में तो कोई शक नहीं है चाहे कोई कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो जब दिल टूटता है तो बहुत तकलीफ होती है इसलिए रवीना भी अक्षय के प्यार में इतना डूब चुकी थी की उनसे अलग होकर वो तनाव में चली गयी थी और किसी से बात करना और मिलना भी बंद कर दिया था। रवीना ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था की वो खुद से इतना निराश हो गयी थी की घर पर रहना बिलकुल पसंद नहीं करती थी और रात रात भर मुंबई की सड़कों पर घूमती रहती थी।

एक झुग्गी में रहने वाली महिला ने बदल दी ज़िन्दगी

एक बार रवीना रात के समय में सड़कों पर घूम रही थी तो उन्होंने एक झुग्गी में रहने वाली महिला को देखा जिसकी लड़ाई अपने पति के साथ हो रही थी और वो ज़ोर ज़ोर से रोने लगी पर कुछ ही देर में उस महिला का बच्चा वहां आया जिसने अपनी माँ के साथ खेलने की ज़िद की और खेलते खेलते वो खुश हो गयी और सारा दुःख भूल गयी। तब रवीना ने ये सोचा की इस औरत के पास कोई ख़ास सुख सुविधा नहीं है वो फिर भी खुश है तो वो क्यों उस इंसान के लिए रो रही हैं जिनको उनकी कदर नहीं है।

सब भुला कर बढ़ गयी आगे

उसके बाद रवीना सब भूलकर आगे बढ़ गयी और ज़िन्दगी को नए तरीके से जीना शुरू किया और आज अपने पति और फॅमिली के साथ वो बेहद खुश हैं।

हमें भी यही सीखना चाहिए की ज़िन्दगी का नाम ही आगे बढ़ना है एक जगह पर रुक कर किसी और के लिए आंसू बहाना नहीं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।