लखनऊ.- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सिविल जज PCS (J) 2016 में इटावा की दीक्षा यादव ने आल इंडिया में 176वीं रैंक हासिल की थी। पुलिस में काम कर रहे अपने पिता को दीक्षा अपने सफलता के लिए काफी श्रेय देती है। पिता की सरकारी नौकरी के दौरान कई ट्रांसफर हुए इसलिए उनकी पढ़ाई भी अलग अलग जगह पूरी हुई। लखनऊ यूनिवर्सिटी से दीक्षा ने एलएलबी ऑनर्स कंप्लीट किया। उसी दौरान उन्होंने जज बनने की ठान ली थी और आखिरकार अपनी मेहनत के बल पर अपने सपने को साकार करने में कामयाब हुई।
एक सवाल के आन्सर पर अड़ गईं थीं दीक्षा
दीक्षा के अनुसार इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाले आपका कॉन्फिडेंस चेक करने के लिए प्रश्न को घूमाने की कोशिश करते हैं। एक सवाल पर उन्होंने मुझ पर दबाव बनाया कि मेरा उत्तर गलत है, लेकिन मैं अपने जवाब पर अड़ी रही। वे मेरा कॉन्फिडेंस टेस्ट कर रहे थे, जिसमें मैं पास हुई।
दीक्षा नें अपने कुछ ऐसे प्रश्नों को लोगों तक साझा किया है जो कि काफी कठिन थे।आइये जानते हैं ऐसे कौन से प्रश्न थे.