क्या आप भी रिलेशनशिप की तलाश में ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स यूज़ कर रहे है? जानिए ऑनलाइन डेटिंग से जुड़े 10 टिप्स। क्या पता आपको इन टिप्स की सहायता से मिल जाए कोई ख़ास!
हड़बड़ी न करें
किसी भी इंसान को बिना जाने सिर्फ उसकी तस्वीर को देखकर किसी निर्णय पर ना पहुंचे। कई इंसानों का व्यक्तित्व उनके तस्वीर से विपरीत होता है।
ईमानदारी बरतें
ज़रूरी नहीं की अगर सामने वाला झूठी बातें लिख रहा है तो आपको भी वैसा ही करना होगा। आप की कोशिश यही होनी चाहिए की जितना हो सके अपने बारे में सही बातें ही लिखें।
ज़रूरत से ज़्यादा इनफार्मेशन
ईमानदारी बरतने का यह मतलब नहीं है की आप खुद के बारे में कुछ ज़्यादा ही खुलासा कर बैठे। इतना याद रखिए की ये ऑनलाइन डेटिंग है!
रिज़र्व न रहे
ऑनलाइन डेटिंग पर लोग थोड़ी मस्ती करने आते हैं। यहाँ कड़ा स्वाभाव रखने की जगह ऑप्शंस के लिए तैयार रहें। क्या पता कब कोई अच्छा मिल जाए।
पर्सनालिटी मेल खाना
जहाँ हम आपको ऑप्शंस खुले रखने को कह रहे है वहीँ दूसरी तरफ आप खुद से मेल खाने वाले इंसान की भी तलाश कर सकते है। किसी के साथ आपके इंटरेस्ट मैच होने पर उनसे बात चित में मज़ा अलग ही आता है।
मीटिंग पॉइंट का चुनाव
सिर्फ खुद के अनुसार मीटिंग पॉइंट का चुनाव करना गलत है। यदि आप उनसे मिलने का सोच रहे है तो मीटिंग पॉइंट ऐसा चुनिए जो आप दोनों के हिसाब से ठीक हो।
स्टॉकिंग नहीं
किसी व्यक्ति की बारे में जानना बुरी बात नहीं है लेकिन उसकी अत्यधिक जानकारी पाने की लिए डीप रिसर्च करना स्टॉकिंग का रूप ले सकता है।
शंका होने पर आउट
यदि आपको सामने वाले इंसान पर संदेह हो तो उनसे बात चित जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता। उन्हें तुरंत डिलीट करदे और बात को वहीँ ख़तम करें।
सुरक्षा
आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते है। ऑनलाइन डेटिंग करके खुद को खतरे में डालना किसे पसंद होगा आखिर?
रिजेक्शन
जैसे आप की अपनी पसंद होती है वैसे ही हर इंसान आपको पसंद करे ये ज़रूरी नहीं। इसलिए रिजेक्शन की लिए तैयार रहे और इसे हलके में ले।