मुकेश अम्बानी नाम सुनना ही हमारे लिए बड़ी बात है। एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने का एहसास मात्र हम नहीं कर सकते। अम्बानी परिवार की खासियत यह है की वे अपने निजी जीवन को मीडिया से दूर रखते है। जहाँ नीता अम्बानी अपने सामजिक कार्य और मुंबई इंडियंस की टीम के बारे में बात करती दिखती है वहीँ मुकेश अम्बानी केवल आईपीएल की बातें ही करते है।
दोनों की हमेशा यही कोशिश रही की कैसे अपने बच्चों को चकाचौंद से दूर रख सकें। बच्चों को एक साधारण जीवन देने का पूरा प्रयास रहा मुकेश एवं नीता अम्बानी का।
आपने कई दफा ऐसा सोचा होगा की अनंत, आकाश एवं ईशा का बचपन कैसा बीता होगा। उन्हें तो शुरुआत से ही आलिशान चीज़ों के बिच रहने का मौका मिला है। लेकिन नीता अम्बानी ने एक साक्षात्कार में बताया कुछ ऐसा की आप हैरान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को केवल 5 रुपये देती थी हर शुक्रवार को कैंटीन में खर्च करने को।
उन्होंने कहा, “जब मेरे बच्चे छोटे थे मैं उनको कैंटीन में खर्च करने के लिए 5 रुपये देती थी। एक दिन मेरा बड़ा बेटा अनंत हमारे बैडरूम में आकर ज़िद करने लगा की उसे 10 रुपये दिए जाये। जब मैंने उससे कारण पूछा तो उसने कहा की उसके दोस्त 5 रुपये देखकर उसका मजाक उड़ाते हुए कहते है की तू अम्बानी है या भिखारी। न चाहते हुए भी मुझे और मुकेश को उसकी बातें सुनकर हसी आ गई।”
नीता ने यह भी बताया की पैसों की अहमियत मुकेश ने अपने पिता धीरुभाई अम्बानी से सीखी है जो वे अपने बच्चों को भी सिखाने चाहते थे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा की आम बच्चों की तरह ही उनके बच्चे भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से स्कूल आया जाया करते थे।
मुकेश और नीता अम्बानी के कुल 3 बच्चे है जिनमे से बड़ा बेटा है अनंत और आकाश एवं ईशा जुड़वा बच्चे हैं। इनके बड़े बेटे अनंत हाल ही में काफी वजन घटाने की वजह से सुर्ख़ियों में थे।