मुकेश अम्बानी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने सख्त मेहनत के साथ इस मुकाम को पाया है। इतनी शोहरत मिलना कोई आम बात नहीं है इसके लिए आपको कदम कदम पर संघर्ष करना पड़ता है और कड़ी मेहनत के बाद ही आप इस मुकाम को पा सकते हैं जहाँ आज मुकेश अम्बानी हैं।
किसी बात की नहीं है कमी
मुकेश अम्बानी का नाम और चर्चा केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी चलती है। कोई ऐसा नहीं है जो इनको न जानता हो। आप इनकी शोहरत का अंदाज़ा तो इसी बात से लगा सकते हैं की मुकेश अम्बानी को देश का सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है। उनके पास किसी चीज़ की कोई कमी तो फिर क्या ही हो सकती है। महल जैसा है मुकेश अम्बानी का घर एंटिला जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध है और हर कोई उनके घर जाने का सपना अपने मन में पाल कर रखता है पर होता पूरा कुछ लोगों का ही है।
अपना खुद का है हेलीकॉप्टर
मुकेश अम्बानी का अपना खुद का पर्सनल हेलीकाप्टर है और उनके पास तकरीबन 500 गाड़ियां हैं। मुकेश अम्बानी अपने काम के चलते व्यस्त रहते हैं लेकिन अपने परिवार को और अपने शौक को पूरा पूरा समय देते हैं जो की बहुत ज़रूरी भी हैं क्यूंकि एक इंसान चाहे कितना भी अमीर क्यों न बन जाए लेकिन परिवार और दोस्तों की ज़रुरत तो सभी को ही होती है।
ड्राइवर को गुज़ारना पड़ता है परिक्षण से
मुकेश अम्बानी के यहाँ नौकरी पाने के लिए बहुत तरह के परिक्षण से गुज़ारना पड़ता है और उनके यहां नौकरी पाना बहुत कठिन भी है। मुकेश अम्बानी ने जब ड्राइवर रखना होता है तो बहुत सारे ठेकेदारों को ठेका दिया जाता है और वो लोग बहुत ज़ादा जाँच पड़ताल के बाद ही किसी को नौकरी पर रखा जाता है और मुकेश अम्बानी के ड्राइवर की मासिक पगार होती है तकरीबन 2 लाख रुपये।
वाह वाह कितना खुशकिस्मत है मुकेश अम्बानी का ड्राइवर भी !