मुकेश अम्बानी के 11 हज़ार करोड़ के घर में एक भी AC नहीं है, जानिये क्या है ये राज ….
आप सभी भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को बखूबी जानते होंगे, उनके बिज़नेस, उनके प्रॉफिट और आमदनी के चर्चे तो ज़रूर सुने होंगे। अब जो इतना अमीर होगा तो मुमकिन है की उनके शोक भी अलग और महंगे होंगे इसीलिए तो उन्होंने पुरे 11 हज़ार करोड़ रुपये लगाकर अपना बेहद खूबसूरत और अलग घर बनाया है और उसका नाम रखा है ‘एंटीलिया’ लेकिन क्या आप जानते है इस महंगे घर में ऐसी नहीं है ?
क्यों रखा घर का नाम ‘एंटीलिया’ ?
मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम अंटार्कटिका के एक द्वीप के नाम पर अपने घर का नाम एंटीलिया रखा है। ये घर मुंबई में है और देखने में एकदम महल जैसा ही दीखता है और ऐसा कहा जाता है की ये घर इतना बड़ा है की अंदर कम से कम 600 लोग इसमें काम करते हैं और घर की देखभाल करते हैं।
AC की नहीं पड़ती ज़रुरत
महल जैसे इस घर को कुछ इस तरीके से बनाया गया है की इस घर के तापमान को आप सेट कर सकते हैं और इसी वजह से घर हमेशा ठंडा रहता है क्यूंकि घर की दीवारें एनर्जी को ग्रहण करती हैं और घर को ठंडा रखती हैं जिस से एंटीलिया में ऐसी का कोई काम नहीं है।
कम लगती है बिजली भी
अब जितना बड़ा घर उतनी ज़्यादा ही बिजली की खपत लेकिन मुकेश अम्बानी के एंटीलिया में ऐसा भी नहीं है। आपको बता दें की इस घर को इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है की यहाँ बिजली की खपत कम हो। इस घर में हर तरीके की सुख सुविधा की व्यवस्था की गयी है।
शौक की कोई कीमत नहीं होती
अब किसी ने ठीक ही कहा है की शौंक की कोई कीमत नहीं होती तभी तो एंटीलिया जैसा घर हमारे बीच आया। मुकेश अंबानी ने अपनी ज़रुरत के हिसाब से इसको बनवाया है यहाँ तक की 8 रिक्टर स्केल तक आने वाले भूकंप में भी इस घर का कोई नुक्सान नहीं होगा।