इसमें तो कोई शक नहीं कि आज कल इंटरनेट का युग है और हर सवाल का जवाब तुरंत ढूंढ लिया जाता है। पर इंटरव्यू के दौरान आजकल कुछ ऐसे अजीब सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब इंटरनेट पर ढूंढ कर नहीं अपितु तुरंत ही देना होता है। ये सवाल आपका IQ लेवल जांचने के लिए किये जाते हैं, पर ये सवाल इतने मजेदार होते हैं की सभी सुनंने वाले लोग इनमे दिलचस्पी लेते हैं।
जाहिर है कि जब सवाल इतने दिलचस्प होंगे, तो कोई भी इन्हे पढ़ना चाहेगा और इसका जवाब जांनने को इच्छुक होगा। इसीलिए आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए हम लाते हैं ऐसे ही अजीब लेकिन मजेदार सवाल जवाब, जिन्हे पढ़ कर आप भी हैरान रह जायेंगे।
सवाल –
जवाब – पर्स। जीं हां, यही वो चीज है, गलत मत सोचिए।
सवाल –
जवाब – IPC के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध नहीं माना गया है। इसलिए यह अपराध नहीं है।
सवाल –
जवाब – अगर पेंसिल को दीवार के कोने में रख दे तो कोई भी व्यक्ति इस पेंसिल के ऊपर से कूद कर नहीं जा सकेगा।
सवाल –
जवाब –
ये एक ऐसा सवाल है जिसपर कोई भी अटक जाये। दरअसल, इसका जवाब सवाल में ही छिपा है। पूछा गया है कि – 4+2 का आधा 3 होता हैं या 5। यानि 4 का आधा 2 और 1 का आधा ½ = 5
सवाल –
जवाब –
एक केला टेबल पर है और 5 केले टोकरी में है तो कुल 6 केले हैं और 6 लोग हैं तो आप बराबर बांट सकते हैं।
सवाल –
जवाब –
1 से 100 तक की गिनती में 3, 20 बार आता हैं।