ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से धन एवं वैभव में बढ़ोतरी होती है लेकिन इसको घर में रखने के समय वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का अनुसरण करना चाहिए जैसे कि इसको लगाने की विधि, स्थान, दिशा वगैरह।
अगर मनी प्लांट को गलत दिशा में रखा जाता है तो वह घर इसके लाभ से वंचित हो जाता है।
करें इन नियमों का पालन
इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि मनी प्लांट घर के अंदर ही रहे और वो भी उत्तर दिशा में क्योंकि इसी दिशा को इस पौधे के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। मनी प्लांट को घर के बाहर लगाना वास्तुशास्त्र के नियम के विपरीत है और ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए इससे बचे।
रखिए सबकी नज़रों से दूर
इस लाभदायक पौधे को लोगों की सीधी नज़र से बचाना चाहिए क्योंकि अगर किसी की बुरी नज़र इसपर पड़ गई तो इस पौधे से मिलने वाला लाभदायक फल उस घर को नहीं मिल पाता।
सटीक स्थान का महत्व
ध्यान रहे कि इस पौधे को किसी भी परिस्थिति में दरवाजे के पास न रखे क्योंकि ऐसा करने पर घर वालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है तथा घर में नकारात्मक प्रभाव भी हो जाता है।
ऊपर की ओर ही रहनी चाहिए मनी प्लांट की बेल
इस पौधे की बेल काफी लम्बी होती है। जानकारी के अभाव में कई लोग इसे जमीन पर ही फैलने देते है जो कि सर्वदा अनुचित है। इस पौधे के लाभदायक परिणाम पाने के लिए इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि इसकी बेल ऊपर की ओर ही रहनी चाहिए।
ताज़गी भरा हो आपका मनी प्लांट
ताज़गी भरा मनी प्लांट जहाँ घर को ख़ुशहाली तथा आर्थिक लाभ प्रदान करता है वहीं सूखे पत्तों वाला मनी प्लांट घर में समस्या उत्पन्न कर अभाव लाता है। इसलिए इसके कुप्रभाव से बचने के लिए सूखे पत्तों वाला मनी प्लांट घर में ना रखे और हमेशा ताज़गी वाला हरा भरा पौधा ही रखें।