देखिये क्या है फर्क हमारे और माँ के नज़रिए में… हस्ते हस्ते बेहाल हो जाएंगे आप

Sachin
By Sachin

दुनिया भले ही मिसाल देती है हीर राँझा के प्यार की लेकिन माँ को अपने बच्चों से जितना प्यार होता है उसकी तुलना कोई दूजा प्रेमी नहीं कर सकता। अपने बच्चों के लिए सब कुछ अव्वल ही चाहती है मायें। आपकी रोज़मर्रा ज़िन्दगी में ऐसे कई काम है जो आप करते है लेकिन आपकी माँ का नज़रियाँ उन कामों के प्रति बिलकुल अजब और निराला होता है। देखिये ये तसवीरें… आप भी अपनी हसीं नहीं रोक पाएंगे।

1. फ्रिज में पानी की कम बॉटल्स

अगर आपकी माँ ने फ्रिज में 6 बोतले रखीं है और आप उसमे से 2 खली करदे तो उनको ऐसा लगता है जैसे सूखा पड़ गया है।

2. सिर्फ एक टाइम का खाना ना खाने से

माँ को ऐसा लगता है जैसे आपका बहुत वज़न गिर गया और आप पतले एवं बीमार हो गए है।

3. फ़ास्ट फ़ूड

हर माँ के लिए बहार का खाना बेकार और पॉटी जैसा होता है। इनसे सिर्फ बीमारियां फैलती है।

4. क्रॉप टॉप

पूछिए उन लड़कियों से जिनको क्रॉप टॉप पहनने का शौक़ हो। मम्मियां न जाने क्या क्या कह देती है 😀

5. लम्बे नाखून

मान लीजिये आप कुछ दिनों तक नाखून काटना भूल गए तो क्या होगा? माँ की नज़र में आप वॉल्वरिन बन जाएंगे।

6. दाढ़ी रखने पर

जहाँ आप खुद को रॉकस्टार समझते है वहीँ माँ अपने बेटे को बढ़ी हुई दाढ़ी में देख कर साधू बाबा बुलाती है।

7. क्लीन शेव लुक

मान लीजिये किसी कारण वश आपको क्लीन शेव करनी पड़ी तो माँ की ख़ुशी का तो मानो ठिकाना ही नहीं रहता। पर आप बिचारे खुद को लड़की जैसा महसूस करने लगते है।

8. 1 मिनट रखी हुई चाय

यदि आपकी माँ आपको चाय देकर जाये और आप उसे एक मिनट तक कप में रहने दे तो उनके मुताबिक वो बर्फीली हो जाती है।

9. बाइक चलाना

चाहे जितना भी आहिस्ते चला लो, माँ को लगता है बेटा स्टाइल मार रहा है और स्टंट्स कर रहा है।

10. कोल्ड ड्रिंक

अधिकांश मायें कोल्ड ड्रिंक को पसंद नहीं करती और मान लीजिये उन्होंने कोल्ड ड्रिंक से टॉयलेट साफ़ करने वाला वीडियो देख लिया हो तब तो आपकी खैर नहीं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।