बॉलीवुड की हिट फिल्मों में भी थी ऐसी गलतियां… कैसे हो गई आपसे चूक

बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों ने इस कदर बड़ाई बटोरी की क्या कहें। लेकिन वो कहते है ना कि कहीं न कहीं गलती हो ही जाती है। देखिए कहाँ हुई गलती इन गज़ब की फिल्म्स में।

बाग़बान में 6 महीनो का बना एक साल

फैमिली फिल्म बाग़बान में हेमा जी और अमिताभ सर को उनके बच्चे होली के तुरंत बाद ही अलग कर देते हैं। 6 महीने बीतने के बाद दोनों वैलेंटाइन्स डे मनाते हैं।

3 इडियट्स में हैंडराइटिंग का चेंज होना

फिल्म के फेमस सीन में आमिर खान अपने दोस्तों के नाम बोर्ड पर लिखते है। कुछ सेकण्ड्स बाद ही जब वे नाम को अंडरलाइन करते है तो लिखावट कुछ बदली सी दिखती है।

सरफ़रोश में खिलता गुलाब

फिल्म के एक गाने में छोटी सी लड़की आमिर को खिला हुआ गुलाब थमाती है और अचानक ही वह गुलाब एक काली में परिवर्तित हो जाता है।

DDLJ में जादू

ट्रैन में फिल्माए गए इस सन में काजोल अच्छी तरह से अपना बैग पैक कर लेती है लेकिन अचानक ही शाहरुख़ अपने पीछे से उनकी एक चीज़ निकालते है।

लगान में 6 बॉल का ओवर

1892 के दौर पर फिल्माई गई इस फिल्म में क्रिकेट मैच के एक ओवर में 6 बॉल फेके गए जबकि उस वक़्त 8 बॉल का ओवर हुआ करता था।

K3G में भविष्य काल

1991 का दौर दिखते समय अमिताभ बच्चन फिल्म गुलाम का गाना गाते दिखाए गए है। लेकिन फिल्म गुलाम दरअसल 1998 की फिल्म है।

धूम 3 में कटरीना की कमली

एक के बाद एक अपने कपड़े उतारती कटरीना इस गाने में कुछ ऐसी दिखी। आप समझ ही गए होंगे हम क्या कहना चाह रहे है।

हम दिल दे चुके सनम में कंट्री कन्फ्यूज़न

जहाँ एक तरफ ऐश सलमान को ढूंढ़ने इटली जाती है वहीँ एक सीन में वे हंगरी के ‘Széchenyi Chain Bridge’ पर भागती हुई नज़र आती है।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...