जेल से निकलने के बाद से ही संजय दत्त फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। उनके फैंस बेसब्री से उनके बायोपिक का इंतज़ार कर रहे है। जहाँ हमें उनके बायोपिक से उनके जीवन के कई राज़ पता चलेंगे वहीँ हम आपको उनकी पत्नी मान्यता के बारे में दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
दुबई में हुई है बड़ी
एक मुस्लिम परिवार में जन्मी मान्यता का नाम असल में दिलनवाज शेख है। 22 जुलाई 1969 में मुंबई में जन्म लेकर दुबई में इनका पालन पोषण हुआ। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री बनने का सपना लिए वे मुंबई आई।
गंगाजल में बनी आइटम गर्ल
पहले सारा खान के नाम से पहचाने जाने वाली मान्यता ने प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल में एक बेहतरीन आइटम डांस किया। उन्होंने ही इनको मान्यता नाम दिया।
नहीं बना करियर
फिल्म गंगाजल से बहुत उम्मीदें थी मान्यता को लेकिन वे बतौर अभिनेत्री उभर नहीं पाई। एक छोटे एक्टर के अपोजिट ‘लवर्स लाइक अस’ नामक फिल्म की मान्यता ने। बाद में 20 लाख रुपये देकर संजय दत्त ने फिल्म की राइट्स खरीद ली।
तीसरी शादी है संजय की
संजय दत्त की यह तीसरी शादी है। साल 2008 में 8 फरवरी को की इन्होंहे शादी। मान्यता इनसे उम्र में 20 साल छोटी है। इससे पहले संजय दत्त की शादी ऋचा शर्मा और दूसरी रिया पल्ले से हुई थी।
मान्यता का ये दूसरा विवाह
वर्ष 2003 में मिराज उल रहमान से निकाह हुआ था मान्यता का। संजय दत्त से इन्होंहे दूरसी शादी की। संजय की पहली बीवी ऋचा से उनको एक बेटी है जिनका नाम है त्रिशाला दत्त। त्रिशाला मान्यता से महज़ 10 साल छोटी है।