रात में अपना ही घर खोदता था ये शख्स -किया 50 फीट का गड्ढा,वजह बताई हैरान करने वाली

Sachin
By Sachin

हमीरपुर – आजकल के पढ़े लिखे समाज में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अन्धविश्वास के चक्कर में बुरी तरह से फंस जाते है। अब देखिये उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक शख्स ने खजाना ढूंढ़ने के चक्कर में अपने ही घर में कर दिया 50 फ़ीट का गड्ढा। वो खुद ही उस गड्ढे में बुरी तरह से फंस गया और पुलिस के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उसे वहां से सही सलामत निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

तांत्रिक ने कहा घर में है खजाना

हम बचपन में जिस तरीके के किस्से सुना करते थे कुछ ऐसा ही संदीप ने अपने घर पर किया। दरअसल संदीप के घर हमीरपुर में एक तांत्रिक आया और उसने आकर कहा की तुम्हारे घर की नीचे ज़मीन में खजाना दबा हुआ है बस इसी बात को सुनकर उसके मन में लालच आ गया और उसने अपने घर में ही खुदाई शुरू कर दी।

रात को करता था खुदाई

पड़ोसियों को न हो शक इसलिए संदीप रात को सभी के सोने के बाद अपने घर में खुदाई किया करता था। उसके अपने 2 भाइयों ने उसको ऐसा करने से मना भी किया था लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और नशा कर वो घर में खुदाई शुरू कर देता था जो की अब 50 फ़ीट के गड्ढे के रूप में बदल गयी थी।

सीढ़ियों को करता था इस्तेमाल

खजाना ढूंढ़ने के मकसद से वो तकरीबन पिछले 6 महीनो से कर रहा था खुदाई और 20 फ़ीट लम्बी 2 सीढ़ियों का इस्तेमाल भी किया करता था। अपने घरवालों के मना करने के बावजूद भी उसने खुदाई जारी रखी जो उसकी जान की ही दुश्मन बन बैठी।

अपने द्वारा बनाये गए खड्ढे में ही फंस गया

संदीप अब एक रात में खुदाई कर रहा था और जब वो सुबह वहां से बहार आने लगा तो मिटटी की ढेरी उसपर आ गिरी और वो आधा उसमें दब गया। उसके शोर मचने पर सभी ने पुलिस को बुलाया और 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वो बहार आ पाया।

बाहर आकर लगा रोने

संदीप जैसे ही बाहर आया तो वो ठीक था लेकिन वो ज़ोर ज़ोर से रोने लगा। अन्धविश्वास आपको केवल झमेलों में डाल सकता है और केवल ज्ञान ही आपको वहां से बाहर निकल सकता है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।