महात्मा गाँधी को ‘फादर ऑफ़ द नेशन’ ऐसी ही नहीं कहा जाता था। भारत को आज़ादी दिलाने में बापू का सबसे बड़ा योगदान रहा। हमें बापू के बारे में बहुत कुछ पता है लेकिन इतिहास के पन्नो में बापू के बारे में और भी कई जानकारियां है जिनके बारे में हम अनजान हैं। आज आपको मिलवाते है महात्मा गाँधी की पड़ पोती से।
कुल 154 वंशज
बापू के कुल 154 वंशज आज दुनिया के 6 अलग अलग देशों में रह रहे है। हम आज बात करेंगे इनके पोते कांतिलाल की बेटी के बारे में। कांतिलाल इनके बेटे हरिलाल के पुत्र हैं।
अमेरिका निवासी
आजादी के बाद से ही कांतिलाल अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गए थे।
मेधा गाँधी
अमेरिका में पली बड़ी मेधा गाँधी है कांतिलाल की बेटी।
ग्लैमरस है मेधा
मेधा सिर्फ महात्मा गाँधी की वंशज होने की वजह से नहीं बल्कि अपने ग्लैमरस अवतार के लिए भी जानी जाती हैं।
ये करती है मेधा
मेधा एक कॉमेडी राइटर एवं पैरोडी प्रोड्यूसर हैं। वे अपने वोकल टैलेंट के लिए प्रचलित हैं।
डेव एंड शो
यूएस के जाने माने ‘डेव एंड शो’ की प्रोड्यूसर है मेधा। उन्होंने और भी कई शोज प्रोड्यूस किए हैं।
मैटी इन द मॉर्निंग
फिलहाल वे ‘मैटी इन द मॉर्निंग’ नामक शो को प्रोड्यूस कर रहीं हैं।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें डालती रहती हैं मेधा।
इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स
मेधा के लगभग 52 हज़ार इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स हैं। उनके फैंस उनकी तस्वीरों को बहुत पसंद करते हैं।
सामाजिक कार्यक्रम
लगभग सभी सामाजिक कार्यक्रमों में इनका योगदान रहता है। मेधा अपने जीवन का पूरा मज़ा ले रहीं हैं।