अक्सर हम ये देखते आते हैं की हम जैसे ही किसी हाइट में लम्बे व्यक्ति को देखते हैं तो कोई न कोई ये ज़रूर बोलता है ‘हाय काश मेरी भी हाइट ऐसी होती ‘ लोगों को लगता है की सेक्सी लगने के लिए हाइट लम्बी होना ज़रूरी है। बस इसीलिए कई बार छोटे हाइट वाले लोग खुद को खुद भी अंडर एस्टीमेट कर लेते हैं और कई केसेस में उनके दोस्त उनको उनकी हाइट को लेकर ताने कस्ते हैं कभी छोटू, कभी नाटू तो कभी टिन्गु जैसे शब्द उनको बार बार सुन ने को मिलते हैं।
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये बोलना या सुनना छोड़ दीजिये क्यूंकि नुएरोसइंटीस्ट डेविड ईगलमेन ने एक रिसर्च के साथ सबके सामने इस बात को रखा है की कम हाइट वाले लोगों के पास कई ऐसे फायदे होते हैं जो लम्बी हाइट वाले अनुभव भी नहीं कर सकते जिसकी वजह से ये प्रूव होता है की छोटी हाइट वाले लम्बी हाइट वालों के मुकाबले होते हैं ज़्यादा लकी –
आइये जानते हैं फायदे :-
दिमाग होता है बहुत तेज़
रिसर्च के मुताबिक जिनकी हाइट छोटी होती है उनका दिमाग बहुत ही तेज़ होता है जिससे वो संकेत जल्दी समझते है बल्कि लम्बी हाइट वालों को संकेत मिलने में समय लगता है।
नहीं होता ब्लड क्लॉटिंग का खतरा
डेविड के हिसाब से जिनकी हाइट छोटी होती है सइन्टीफिकेल्ली उनको ब्लड क्लॉटिंग का खतरा भी कभी नहीं सताता जबकि उनके मुकाबले लम्बी हाइट वालों में ये खतरा हमेशा बना रहता है।
कम होता है कैंसर रिस्क
रिसर्च से ये भी सामने आया है की जिनकी हाइट लम्बी होती है उनमें ऐसे सेल होते हैं जो कैंसर में बदल जाते हैं लेकिन छोटी हाइट वाले लोगों में कैंसर का खतरा हमेशा ही कम होता है।
लम्बी आयु होती है प्राप्त
छोटी हाइट वाले लोगों की बॉडी में ऐसे जीन होते हैं जिनकी वजह से उनको हाइट तो छोटी मिलती हैं लेकिन उनकी आयु लम्बी होती है।
रोमांटिक होते हैं ज़्यादा
रिसर्च के अनुसार कम हाइट वाले लोग होते हैं ज़्यादा रोमांटिक और अपने पार्टनर को हमेशा खुश रखते हैं और प्यार देते हैं जिनसे उनमें डाइवोर्स की आशंका भी कम रहती है।