मिलिए कोई मिल गया फिल्म के जादू से… इस एक्टर ने निभाई थी भूमिका

Sachin
By Sachin

वर्ष 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और बच्चों को ख़ास तौर पर अच्छी लगी थी।

फिल्म में दिखाए गए थे कई बच्चे और उनके साथ बड़ी उम्र का एक लड़का दिखाया गया था जो की मानसिक रूप से बच्चा ही था। ह्रितिक रोशन द्वारा निभई गई वह भूमिका बहुत लोकप्रिय हुई थी। रोहित महरा का किरदार आज भी कोई भुलाए नहीं भूल सकता है।

खैर बात हो रही है ‘कोई मिल गया’ की तो हम कैसे भूल सकते है दूसरे ग्रह से आए ‘जादू’ को। जादू एक एलियन था जो रोहित एवं उसके दोस्तों का फ्रेंड बन गया था। जहाँ एक तरफ सभी किरदारों के चेहरे हमने देखे थे वहीँ जादू के पीछे का असली हीरो कभी सामने नहीं आया।

चलिए हम बताते है आपको किसने निभाई थी जादू की भूमिका।

‘छोटू दादा’ कहते थे उन्हें लोग

इंद्रवदन जे पुरोहित नामक एक्टर ने निभाया था जादू का किरदार। दुःख की बात तो यह है की उन्होंने फिल्म के एक वर्ष बाद ही हमें अलविदा कह दिया। 28 सितंबर 2014 को हुआ उनका निधन और हमेशा के लिए विदा हो गए जादू।

छोटे परदे पर भी दिखे थे जादू

इंद्रवदन ने सब टीवी पर बच्चों का मनपसंद शो ‘बाल वीर’ में ‘डूबा डूबा’ का रोले प्ले किया था।

ऑस्ट्रेलिया से आए थे कपड़े

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कॉलनर नामक डिज़ाइनर ने तैयार किया था जादू का ख़ास कॉस्टयूम।

लगा था काफी वक़्त

इस अनोखे कॉस्टयूम को बनाने में तकरीबन एक साल समय लग गया था। कॉस्टयूम में थी कई विशेषताएं जैसे की जादू की आँखों पर दिया गया था विशेष ध्यान।

डर गए थे बिचारे हाथी

आपको वह सीन याद होगा जिसमे जादू हाथियों को देखकर दर जाता है। दरअसल सीन फिल्माते वक़्त जादू को देखकर हाथी दर गए थे। सीन को फिल्माने में भारी दिक्कत आई थी लेकिन जैसे तैसे काम हो गया था।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।