हमारे शास्त्र हमारे लिए किसी औषधि से कम नहीं है जो हमें हमारी परेशानी तथा समस्या के समय पर भरपूर सहयोग देते हैं। इसी शास्त्र की एक विद्या है अंक शास्त्र जो हमें अनेको तरह के राज़ बताती है जिसको अपने जीवन में अपनाने से हम हर क्षेत्र में सुख एवं समृद्धि को प्राप्त कर सकते हैं और मेहनत के साथ साथ हमें भाग्य का भी भरपूर साथ मिलता है।
तो आइये जानते हैं की हम अपनी जन्म तिथि के अनुसार कौनसे क्षेत्र में अपनी किस्मत आज़माएं :-
1. जिन लोगों क जन्म 1, 10, 19, 28 ( जिनका जोड़ 1 बनता है ) को हुआ है अंक ज्योतिष के हिसाब से उनके लिए राजनितिक, कृषि, अनाज, शिक्षा से सम्बंधित कार्य तथा प्रशासनिक कार्य में काम करने से होता है लाभ।
2. जिन लोगों की जन्म तिथि 2, 11, 20, 29 (जिनका जोड़ 2 बनता है ) है उन लोगों को ठंडे पये पदार्थ से जुड़े काम, कांच के सामान एवं पानी से मिलते जुलते क्षेत्र में अपनी किस्मत आज़मानी चाहिए इनको ज़रूर सफलता प्राप्त होगी।
3. जिनकी जन्म दिनाक 3, 12, 21, 30 (जिनका जोड़ 3 बनता है) है उन सभी को ज्ञान विज्ञान, खेल, मेडिकल, सीए, सीएस जैसे क्षेत्रों में काम करना चाहिए वहां इन्हे भाग्य का साथ प्राप्त होता है।
4. जिनकी बर्थ डेट 4, 13, 22, 40 है उनको हमेशा जॉब करना ही ठीक रहता है वो प्राइवेट या सरकारी जॉब करेंगे तो उनको सफलता ही प्राप्त होगी।
5. जिन लोगों का जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है उनके लिए बैंक की जॉब, बिमा में काम तथा लेन देन के कार्य में खूब तरक्की प्राप्त होती है।
6. जिसका जन्म 6, 15, 24 तिथि को हुआ है उन सभी को कला के क्षेत्र में भाग्य का साथ प्राप्त होता है फिर चाहे संगीत हो या लेखन ऐसे कार्यो को करने से सफलता मिलती है।
7. जिन लोगों की जनम तिथि 7, 16 या 25 है उन सभी के अंक के हिसाब से उनके लिए इंजीनियरिंग तथा रिसर्च से सम्बंधित कार्यों में तरक्की प्राप्त होती है।
8. जिनकी बर्थ डेट 8, 17, 26 होता है मशीनरी, प्रिंटिंग तथा रत्नो से जुड़े कार्यों में काम कर सकते हैं, ये सभी इनके अंक के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ हैं।
9. जिन लोगों को जन्म 9, 18, 27 को हुआ है उन सभी के लिए इंजीनियरिंग से जुड़े काम, सीमेंट, बिजली आदि जैसे कार्य इनके लिए श्रेष्ठ साबित होते हैं।