आपको याद होगा ‘सूर्यवंशम’ में नजर आया अमिताभ बच्चन का बेटा, अब नज़र आता है ऐसा

Sachin
By Sachin

सूर्यवंशम फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसको आप कभी भी देख सकते हैं क्यूंकि बाप बेटे के प्यार पर आधारित इस फिल्म की बात ही कुछ और है। ऊपर से इस फिल्म में थे सबके चहेते अमिताभ बच्चन, उनकी फिल्म हो और कोई पसंद ना करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये फिल्म सेट मैक्स का खजाना है क्युकी उनका जब मन होता है वो इस फिल्म को चैनल पर लगा देते हैं की दर्शकों को इस फिल्म के डायलाग तक याद हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर ये बात इतनी ट्रोल हुई थी की सेट मैक्स पर आप कभी भी जाए आपको सूर्यवंशम फिल्म देखने को मिलेगी तब कुछ समय के लिए ये फिल्म इस चैनल पर दिखनी बंद हो गयी थी फिर कुछ समय बाद ये ट्रोल शुरू हुआ की ‘बहुत दिन हो गए ज़हर वाली खीर खाये’ आपको भी याद होगा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था एक पिता बना था तो एक बेटा। बेटे के रोल में अमिताभ हीरा के किरदार में थे और उनकी शादी के बाद उनके बेटे का रोल निभाया था आनंद वर्धन ने और आज इतने सालों में वो कितना बदल चुके हैं हम आपको वो बताएंगे।

फिल्म तो रही थी फ्लॉप

इस फिल्म के समय पर अमिताभ का करियर ख़त्म हो रहा था वो अपने बुरे दौर से गुज़र रहे थे और इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया था जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

याद है ना ये हीरा ठाकुर के बेटे

इस फिल्म को टीवी पर इतनी बार दिखाया जा चूका है की लोगों को किरदारों के नाम भी रट चुके हैं और डायलॉग भी। हीरा ठाकुर और राधा के बेटे का रोल निभाने वाला ये बच्चा कोई और नहीं तेलुगु फिल्म का स्टार आनंद वर्धन है।

18 साल हो चुके हैं फिल्म को

आनंद ने बाल कलाकार के रूप में बहुत सी फिल्मों में काम किया है और लोगों ने बहुत पसंद भी किया है। इनकी एक्टिंग बचपन में भी दिल पर छाप छोड़ गई थी और अब इस फिल्म को तकरीबन 18 साल पुरे हो चुके हैं।

लगते हैं बहुत ही हैंडसम

आनंद बड़े होकर काफी हैंडसम हो गए हैं और 12 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उन्होंने छोटी उम्र में ही बड़े बड़े स्टार के साथ काम किया है जिसमे अमिताभ बच्चन शुमार है। इन्होने अपने करियर की शुरुयात सौंदर्य की फिल्म के साथ की थी। इसके बाद इन्हे 1998 में सूर्यवंशम करने का मौका मिला था।

अच्छी स्क्रिप्ट्स के इंतज़ार में हैं

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था की वो 12 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं और अब टॉलीवूड में जल्दी नज़र आ सकते हैं और इसके लिए उन्होंने स्क्रिप्ट्स भी देखनी शुरू कर दी है जैसे ही उन्हें कुछ अच्छा लगेगा वो एक बार फिर से अपनी किस्मत आज़मायेंगे।

हम आनंद को अपनी शुभकामनाये देते हैं और यही आशा करते हैं की वो जल्दी से अपने करियर की एक बार फिर से शुरुयात करें।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।