अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार हैं जिनकी फिल्मों को हर उम्र का इंसान पसंद करता है। उनका एक्टिंग स्टाइल, उनका ऐटिटूड, एक्शन, स्माइल ये सब चीज़ें उनका कायल बना देती है। अक्षय बेशक़ सीरियस रोल करे, कॉमेडी करे, रोमांस करें वो सभी के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाने में कामयाब होते हैं। इसके साथ साथ उनको बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है। दरअसल खिलाडी फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद अक्षय को खिलाड़ी से जुडी कई अन्य फिल्में करने का भी मौका मिला और इन सभी फिल्मों ने उनको फिल्मों में एक नया मुकाम दिलवाया।
पर क्या आप ये बात जानते हैं की खिलाडी फिल्म अक्षय के पास आने से पहले किसी और स्टार को ऑफर की गयी थी और अगर वो स्टार ये फिल्म करने के लिए हाँ कर देते तो शायद आज अक्षय इतने बड़े खिलाड़ी न होते। तो आइये जानते हैं की ऐसे कौनसे स्टार को हुई थी ये फिल्म ऑफर
ये थे अरबाज़ खान
आजकल अरबाज़ खान, सनी लेओनी के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ को लेकर चर्चा में हैं और आये दिन इसकी प्रमोशन में इधर उधर इवेंट्स में नज़र आते हैं और इसी एक इवेंट के दौरान अरबाज़ खान ने ये खुलासा किया की अक्षय कुमार पर फिल्मायी गयी फिल्म ‘खिलाड़ी’ पहले अरबाज़ खान को ऑफर हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक अब्बास मस्तान ने सबसे पहले ये फिल्म अरबाज़ को करने के लिए कहा था, वो चाहते थे की वो डेब्यू इसी फिल्म से करे लेकिन उस समय अरबाज़ किसी और फिल्म को साइन कर चुके थे इसलिए खिलाड़ी फिल्म करने से मना कर दिया था और फिर अक्षय को साइन किया गया था ।
दोनों फिल्मों को हाथ से गवाया अरबाज़ ने
अरबाज़ खान ने खिलाड़ी फिल्म करने से मना कर दिया और जो फिल्म वो कर रहे थे वो किसी कारण से बंद हो गयी थी और अक्षय को खिलाड़ी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था इस वजह से अरबाज़ के हाथ से दोनों फिल्में निकल गयी थी। लेकिन अरबाज़ ने अपनी पहली फिल्म अब्बास मस्तान के निर्देशन में ही की और उस फिल्म का नाम था ‘दरार’ जो 1996 में आयी थी।
नयी फिल्म को लेकर है उत्साहित
अरबाज़ अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरा इंतज़ार’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं और आजकल प्रमोशन में काफी व्यस्त भी है , ये फिल्म 18 वर्ष से ज़्यादा उम्र के लोग ही देख पाएंगे। जब उनसे सवाल किया गया की क्या उनको खिलाड़ी फिल्म ना करने का कोई अफ़सोस है ? इस बात पर अरबाज़ ने जवाब दिया की उनको खिलाड़ी फिल्म ना करने का कोई अफ़सोस नहीं है क्यूंकि ज़रूरी नहीं है की अगर वो ये फिल्म करते तो वो भी अक्षय कुमार की तरह ही हिट होते हैं। हर इंसान को हर फिल्म से एक जैसा रिएक्शन मिले ये ज़रूरी नहीं है।
खिलाड़ी सीरीज है अक्षय के नाम
अक्षय कुमार को खिलाड़ी फिल्म ने सुपरहिट करार कर दिया था, उनको दर्शको का बहुत प्यार भी मिला और फेम भी। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार ने खिलाड़ी सीरीज में बहुत सी फिल्में की जिसमें ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ ‘मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी 786’ शुमार हैं। इन फिल्मों ने तो अक्षय कुमार को एक नया मुकाम दिलवाया।