खली की शागिर्द है ये भारत की पहली महिला रेसलर, सलवार सूट पहन कर उतरी रिंग में
WWE में भारत का नाम रोशन करने वाले द ग्रेट खली को तो सभी जानते है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब के वायरल वीडियोज़ में छाई हुई है उनकी शिष्या और पूर्व वेटलिफ्टर कविता देवी। कविता ने वो कारनामा कर दिखाया है जो हर भारतीय का सर फक्र से ऊँचा कर दे।
पूर्व भारतीय वेटलिफ्टर कविता देवी ने 2 कदम आगे बढ़ कर प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा है। WWE ने हाल ही में उनके फर्स्ट मैच का वीडियो जारी किया है। इसके आते ही भारत में ये सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहा है। किसी भारतीय महिला रेसलर का WWE में पहुंचने का यह पहला मौका है।इसी मैच में कविता ने ऐसे और कई कारनामे किये जो किसी ने सोचे भी नहीं होंगे। अपनी पहली WWE फाइट में कविता सलवार-सूट पहन कर रिंग में उतरी। उन्होंने फाइट भी पूरी इसी लिबास में की। कविता का कहना है की वो अपने देश की संस्कृति पूरी दुनिया को दिखाना चाहती है। जहाँ उनकी प्रतिद्वंदी छोटे कपड़ो में लड़ रही थी वही कविता ने सलवार सूट में लड़कर दिखाया की देशी परिधानों में भी सभी काम किये जा सकते है।
इस मैच में कविता ने अपनी प्रतिद्वंदी को बुरी तरह से पीटा। बार बार उन्हें उठा कर पटका और मुक्कों की बारिश कर दी। उनके खिलाफ रिंग में न्यूज़ीलैण्ड की रेसलर डकोटा काई थी। मैच के अधिकतर हिस्से में कविता डकोटा पर भारी पड़ी।![16_1504367734[1].jpg 16_1504367734[1].jpg](https://farm5.staticflickr.com/4419/36942290931_1d769348f6_o.jpg)
न्यूजीलैंड की रेसलर आखिरी में कविता पर भारी पड़ गईँ source